मिर्जापुर

भाजपा जिला कार्यालय पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

मिर्जापुर
आज दिनांक 23.06.2022 को भाजपा जिला कार्यालय बरौधा कचार मीरजापुर के सभागार में भारतीय जनसंघ के प्रथम संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि जम्मू – कश्मीर को भारतीय संविधान के दायरे में लाने और एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान (झंडा) के विरोध में सबसे पहले आवाज उठाने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है।

उनका यह स्वप्न स्वतंत्रता प्राप्ति के सात दशक बाद तब पूरा हुआ जब नरेन्द्र मोदी सरकार ने वर्ष 2019 में संसद में संविधान के अनुच्छेद 370 एवं 35 A को समाप्त करने का विधेयक पारित कराया। इसके बाद ही जम्मू – कश्मीर भारत देश का सही मायने में अभिन्न अंग बना। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री भाजपा एवं जिला प्रभारी श्रीमती अनामिका चौधरी जी ने कहा कि आज मोदी सरकार डॉ. मुखर्जी के इस सोच को वास्तविकता में बदल रही है। एक श्रेष्ठ भारत के नारे के माध्यम से मोदी सरकार देश को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रही है। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष गंगासागर दूबे जी ने विषय पर विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव रहे।

उक्त गोष्ठी में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया जी, नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल जी, हरिशंकर सिंह पटेल, संतोष गोयल, श्याम सुन्दर केसरी, विपुल सिंह, अमित पाण्डेय, निर्मला आनन्द, हेमन्त त्रिपाठी, संजय यादव, नितिन गुप्ता, प्रणेश प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, शिव शरण राय, आभा पटेल, राजेश कुमार, राम कुमार विश्वकर्मा, नागेश्वर तिवारी, प्रथम कुमार, विवेक बरनवाल, अमित कुमार सिंह, आनंद मैनी, विरेन्द्र कुमार मौर्य के साथ मण्डल अध्यक्षगण, प्रकोष्ठ एवं विभाग के संयोजक एवं सहसंयोजकगण आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया सह प्रभारी प्रणेश प्रताप सिंह ने दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!