मिर्जापुर।
गुरुवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र रामकृष्ण भारद्वाज द्वारा परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के यातायात शाखा के कार्यों की समीक्षा की गयी तो समीक्षोपरांत पाया गया कि यातायात पुलिस को जो भी उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं उनमें से काफी उपकरणों का कोई प्रयोग नहीं हो रहा है, सभी उपकरणों का उपयोग अभियान चलाकर किया जाए जिससे उपकरणों की उपयोगिता बनी रहे।
ब्लैक स्पॉट से संबंधित स्थानों को चिन्हित किया जाय एवं जनता को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया जाए, ट्राफिक समस्याओं के दृष्टिगत मैरिज हॉल मालिकों द्वारा वाहनों की पार्किंग रोड पर कराई जा रही है जिससे शहर में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। मैरिज हाल से संबंधित मालिकों को नोटिस देकर उन्हें मैरिज हॉल के अंदर पार्किंग स्थल बनाने हेतु बताया जाए यदि उनके द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है, तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही किया जाए।
परिक्षेत्र के तीनों जनपदों के वाहनों के चालान की स्थिति संतोषजनक नहीं है। यातायात प्रभारियों द्वारा चालान तो किया गया है किंतु अन्य उपनिरीक्षक/ मुख्य आरक्षी द्वारा काफी कम मात्रा में चालान किया गया है यह स्थिति आपत्तिजनक है सभी को टास्क देकर अधिक से अधिक मात्रा में वाहनों का चालान कराया जाए। बैठक के दौरान परिक्षेत्र के तीनों जनपद के यातायात शाखा के समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।