अहरौरा, मिर्जापुर।
अहरौरा थाना पुलिस द्वारा लूट के प्रयास के अभियोग से सम्बन्धित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। कस्बा क्षेत्र के लाला का गोला निवासी राकेश त्रिपाठी मौर्या फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप पर मैनेजर अथवा मुनीम का कार्य करता था प्रतिदिन, इंडियन बैंक में रुपये जमा करने जाता था। तभी बुधवार को बाइक सवार दो युवक, मुनीम राकेश त्रिपाठी का गाड़ी रोककर बैग छीनने का प्रयास कर रहे थे, मगर बैग छीन नही पाए। उसी दौरान दिन गुरुवार को मौर्या फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप) के मैनेजर (मुनीम) राकेश त्रिपाठी द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध लूट का प्रयास के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
थाना अहरौरा अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मय हमराह एसआई डीपी यादव, हे0का0 अनुप सिंह, हे0कां0 सुशील सिंह, हे0कां0 सचिन मौर्या, कां0 अजय कुमार, कां0 सुधाकर खरवार, म0कां0 लक्ष्मी सिंह द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त साजिद अंसारी पुत्र मो0 अख्तर नवाब अंसारी निवाली मो0 पटवा टोला कस्बा अहरौरा, अनीसुरहमान पुत्र मोहम्द मूसा निवासी पटवा टोला कस्बा अहरौरा को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल। जिसके कब्जे से एक अदद देशी कट्टा 315 बोर व दो अदद कारतूस 315 बोर तथा घटना मे प्रयोग एक अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया।
हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से दुधारू पशु की मौत
अहरौरा, मिर्जापुर। थाना क्षेत्र के बाराडीह ग्रामसभा अंतर्गत रंगनाथ पटेल पुत्र स्वर्गीय हरीराम पटेल की दुधारू पशु भैंस को अपने अहाते में बांध रखा था। बगल से गुजरे हाई वोल्टेज 10000 वाट के खंबे में लगे तार में अचानक से करंट उतर गया। जिसकी चपेट में आने से मौके पर ही पशु की मौत हो गई। पशुपालक ने इसकी सूचना बिजली विभाग व स्थानीय पुलिस को दी। दुधारू पशु की मौत से पशुपालक काफी आहत है वही बाराडीह ग्राम सभा के प्रधान शिवकुमार बिंद ने राजस्व कर्मियों से मौके का निरीक्षण कर सरकारी मदद दिलाने का अनुरोध किया है।
गैंगस्टर के अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
अहरौरा, मिर्जापुर।
थानाध्यक्ष अहरौरा संजय कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे तभी मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त बलिराम उर्फ बल्ली पटेल पुत्र राजाराम पटेल निवासी खोराडीह अचलपुर थाना अहरौरा को महुली तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। जिसके इस सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर उ0प्र0 गुण्डा गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।