अहरौरा, मिर्जापुर।
सहायक निदेशक नगरीय निकाय रश्मि सिंह ने शनिवार की देर शाम शासन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान को लेकर अधिशासी अधिकारिय नगर का जायजा लिया व इओ नवनीत सिंह के साथ बैठक कर शासन की मंशा से अवगत कराया। उन्होने वेडिंग जोन व भीड़ भाड़ वाले स्थानों को देखा। उन्होने स्वच्छता पर बल दिया। ईओ से कहा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाएं और इसकी बिक्री करने वालों पर जुर्माना लगाएं। उनका स्टाक चेक करें। पहली बार जुर्माना लगाने के साथ हिदायत दें, दोबारा उसी दुकानदार के पास पालीथिन मिले तो उसके खिलाफ मुकदमा लिखवाएं। इसके बाद उन्होंने नगर की जर्जर सड़को को दुरुस्त कराने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान सभासद आनंद कुमार ने नपा कार्यालय में ईओ, जेई, लेखा लिपिक सहित अन्य पदों के रिक्त होने के बाबत सहायक निकाय निदेशक रश्मि सिंह को अवगत कराया और कहाकि चार वर्षो से लेखा लिपिक व जेई का पद रिक्त चल रहा है। वही नपा कार्यालय में द्वितीय व तृतीय श्रेणी के एक भी कर्मचारी की नियुक्ति नही है, जिस वजह से जनता को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होने मांग किया कि जल्द से जल्द रिक्त चल रहे पदो पर कर्मचारियों की नियुक्ति किया जाना चाहिए।जिसपर सहायक निदेशक रश्मि सिंह आश्वाशन दिया कि जल्द ही समस्या का समाधान निकाला जाएगा। इस अवसर पर जेई सुनील मौर्या, मृत्युंजय, राजकुमार, मनोज, विनोद, चंदन, रजनी कांत सहित अन्य उपस्थित रहे।