0 रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव द्वारा अवॉर्ड नाइट का आयोजन
मिर्जापुर।
शहर के मध्य एक होटल में रोटरी क्लब मिर्जापुर गौरव द्वारा अवॉर्ड नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंडल 3120 के पूर्व मदलाध्यक्ष रो0 सतपाल गुलाटी ने शोभा बढ़ाई। अध्यक्ष दीपक कुशवाहा ने कहाकि हम लोगों ने पूरे वर्ष में 50 प्रोजेक्ट पर काम किया और जितना भी हो सका सारे रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव के मेंबरों ने बढ़ चढ़कर हर एक जगह दूसरों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। हम लोगों ने पूरे वर्ष कई तरह के प्रोजेक्ट किए जिसमें वृद्धाश्रम में राशन, साड़ी एवम नया सब जरूरत के सामान का वितरण, कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप, मेडिकल कैंप , स्कूल कंपटीशन प्रोजेक्ट इत्यादि शामिल है।
अवॉर्ड फंक्शन में रोटेरियन ऑफ द ईयर की ट्रॉफी रोटेरियन अमित आहूजा और रोटेरियन आशीष मल्होत्रा को दी गई। सबसे अधिक नए मेंबर क्लब में जोड़ने के लिए रोटेरियन संदीप जैन को मेंबरशिप ग्रोथ अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन रो0 अमित आहूजा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रो0 शिवम अग्रवाल ने किया। अवार्ड नाइट में एजाज खान, अमित सिंह वरुण सिंह, जसविंद्र सिंह इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।