सम्पूर्ण समाधान दिवस चुनार में जिलाधिकारी ने दिया अधिकारियो को दिया निर्देश
समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से करे निस्तारण
चुनार तहसील में प्राप्त 157 प्रार्थना पत्रो में 12 फरियादियो को मौके पर मिला न्याय
मीरजापुर। शासन के मंशानुरूप जनपद के चारो तहसीलो में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश में किया गया। जहाॅ पर अलग-अलग वरिष्ठ अधिकारियो के द्वारा आये हुये फरियादियो के समस्याओ को सुना गया।
जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस के द्वारा चुनार तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित होकर लोगो की समस्याओ को सुना गया तथा समयबद्ध तरीके से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियो को प्रेषित किया गया। जिलाधिकारी के समक्ष चुनार तहसील में कुल 157 फरियादियो के द्वारा अपनी समस्याओ से अवगत कराया गया जिसमें 12 लोगो के समस्याओ का मौके नितस्तारण करते हुये उन्हे न्याय प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में निस्तारित प्रार्थना पत्रो की समीक्षा की तथा निस्तारण की गुणवत्ता परखा गया। जिलाधिकारी ने अधिकारियो को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्राप्त प्रार्थना पत्रो का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाय ताकि फरियादी संतुष्ट हो सकें। उन्होने कहा कि जब तक शिकायतकर्ता निस्तारण से संतुष्ट न हो तब तक निस्तारण मान्य नही होगा। उन्होने कहा कि जिस-जिस विभाग के अधिकारियो को प्रार्थना पत्रो को प्रेषित किया गया है वे मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर निस्तारण सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन स्तर से निस्तारित प्रार्थना पत्रो का सीधे शिकायतकर्ता को फोन फीडबैक लिया जा रहा है यदि निस्तारण की गुणवत्ता सही नही पायी जाती और शिकायतकर्ता संतुष्ट नही है तो सम्बन्धित के विरूद्ध शासन स्तर से ही कार्यवाही भी की जा सकती हैं। जिलाधिकारी के समक्ष राजस्व से सम्बन्धित कई प्रार्थना पत्र आने पर उन्होने राजस्व कर्मियो को निर्देशित करते हुये कहा कि प्राप्त प्रार्थना पत्रो को निस्तारण के लिये राजस्व व पुलिस टीम मौके पर जाकर निस्तारण सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी के समक्ष सहनाज बेगम पत्नी इलियास अहमद निवासी ग्राम खुटहा थाना अहरौरा के द्वारा फरियाद की गयी कि आराजी संख्या 394 रकबा 0.367 हेक्टेयर राजस्व माल खतौनी की श्रेणी में रास्ते के नाम दर्ज है जिसे उपजिलाधिकारी के यहाॅ से पैमाइश कराने के बाद सीमाकंन करा दिया गया था परन्तु गाॅव के सरहंग व्यक्तियो के द्वारा सीमाकंन के बाद लगाये गये पत्थर को उखाड़ कर फेक दिया गया थाना अहरौरा पर तहरीर न लिखे जाने पर जिलाधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष अहरौरा को तत्काल निर्देशित किया गया कि तहरीर दर्ज करते हुये सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाये। ग्राम रजौली निवासी वीरेन्द्र प्रसाद द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि विद्युत ट्रांसफार्मर स्थान्तरण के लिये प्रार्थना पत्र दिया गया किन्तु जमीनी स्तर पर बिना किसी कार्यवाही के निस्तारण दिखा दिया गया जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया कि स्वयं जाॅच नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित कराये। बेलवाई निवासी गौरी शंकर द्वारा भूमि पर अतिक्रमण तथा सुनील कुमार बिन्द नागरपुर निवासी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की मांग की गयी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा गया गया कि नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। समाधान दिवस चुनार में प्रभागीय वनाधिकारी श्री पी0एस0 त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 श्री अनय मिश्रा, उप जिलाधिकारी चुनार श्री नीरज पटेल, क्षेत्राधिकारी चुनार जिला पूर्ति अधिकारी श्री उमेश चन्द्र तहसीलदार श्रीमती नुपुर सिंह के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
गुरू पूर्णिमा के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सक्तेशगढ़ आश्रम जाकर किया गया निरीक्षण
मीरजापुर। आगामी गुरू पूर्णिमा के अवसर पर सक्तेशगढ़ आश्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओ के आने की सम्भावना के दृष्टिगत सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के लिये जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह द्वारा भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अड़गड़ा नन्द आश्रम के पदाधिकारियो द्वारा व्यवस्थाओ यथा प्रकाश व्यवस्था, वाहन पार्किंग, शौचालय, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी दी गयी। आश्रम के पदाधिकारी के द्वारा 24 घण्टे अनवरत विद्युत आपूर्ति एवं जाम स्थिति उत्पन्न न हो सके यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिये जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशाषी अभिन्ता विद्युत से विद्युत आपूर्ति बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। इव अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कर अन्य व्यवस्थाओ का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी चुनार श्री नीरज पटेल, क्षेत्राधिकारी चुनार उपस्थित रहें।
सिद्धनाथ दरी पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण कर किया गया निरीक्षण
वाहन स्टैण्ड पर पर्ची पर गाड़ी नम्बर व धनराशि न लिखने पर लगायी फटकार
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार सिंह द्वारा सक्तेशगढ़ आश्रम में पूर्णिमा के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था निरीक्षण के बाद सिद्धनाथ दरी पर पहुॅचे। सिद्धनाथ दरी के प्रवेश द्वार पर वाहन स्टैण्ड पर आने वाले गाड़ियो को दी जा रही पर्ची का निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि किसी पर्ची पर गाड़ी नम्बर व ली जा रही धनराशि अंकित नही किया जा रहा हैं। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित पर्ची वितरणकर्ता राम सिंह व उसके दो साथियो को थानाध्यक्ष के हवाले करते हुये निर्देशित किया गया कि नियमानुसार जाॅच कर इसके विरूद्ध कार्यवाही की जाय। राम सिंह द्वारा बताया गया कि पप्पू सिंह के द्वारा वन विभाग से ठेका लिया गया है जिलाधिकारी के द्वारा वन विभाग के द्वारा दिये गये प्रपत्र को मांगने पर किसी द्वारा नही दिखाया गया। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी व सम्बन्धित थाना को निर्देशित करते हुये कहा कि नियमानुसार कार्यवाही की जाये। ज्ञातव्य है कि सिद्धनाथ दरी पर वाहन स्टैण्ड के नाम पर अधिक पैसा वसूली की शिकायते सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हो रही थी। उन्होने कहा कि यदि वन विभाग के द्वारा टेण्डर दिया गया है तो शैलानियो से निर्धारित दर ही वसूल की जाय अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाय। जिलाधिकारी ने थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जंगल में आग जलाकर खाना बनाने पर रोक लगायी जाय।
जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण कर वन महोत्सव कार्यक्रम का किया शुभारम्भ
अपने नाम पर लगाये एक वृक्ष, करे देखभाल -जिलाधिकारी
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज विढण्म फाल पहुॅचकर एक जुलाई से 07 जुलाई तक मनाये जाने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम का वृक्षारोपण कर शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी पी0एस0 त्रिपाठी, सहायक प्रभागीय वनाधिकारी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियो एवं बिढण्म फाल में घूमने आये शैलानियो से कहा कि व अपने घरो के आस पास अपने व अपने बुजुर्गो के नाम वृक्ष अवश्य लगाये तथा उसकी देखभाल करें। प्रभागीय वनाधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2022 कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार द्वारा एक जुलाई से 07 जुलाई 2022 तक वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जायेगा। उन्होने बताया कि जनपद मीरजापुर को 7951900 पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है जिसे विभागवार लक्ष्य शासन के द्वारा आवंटित कर दिया गया हैं।
अपर जिलाधिकारी द्वारा आवेरलोड ट्रको का किया निरीक्षण, 04 ट्रक सीज
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल तहसील मड़िहान से सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद जनपद मुख्यालय लौटते समय रास्ते में आ रहे ओवरलोड ट्रको का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 04 ट्रको को ओवरलोड पाये जाने पर सीज करने की कार्यवाही की गयी। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आवेरलोडिंग के विरूद्ध यह अभियान अनवरत चलेगा। ओवरलोड करने वाले खन्न मालिको के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।
जुलाई से 09 जुलाई 2022 तक कैम्प लगाकर स्वानिधि से सम्मृद्ध योजना के लार्भािर्थयो का कराये पंजीकरण
मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत समीक्षा बैठक हुयी जिसमें परियोजना अधिकारी, डूडा द्वारा अवगत कराया गया कि स्वनिधि से समृद्धि योजना के कैम्प दिनांक 04.072022 से 09.07.2022 तक आयोजित किया जाना है जिसमें पंजीकृत पथ विक्रेताओं एवं उनके परिवारजनों को 08 रू योजनाओं कमशः प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधनमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, जननी सुरक्षा योजना, श्रमयोगी मानधन योजना, बी0ओ0सी0डब्ल्यू0 के अन्तर्गत पंजीकरण एवं वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से लाभान्वित किया जाना है। जिस सम्बन्ध में दिनांक 04.07.2022 से 09.07.2022 तक प्रतिदिन कैम्प लगाये जाने के निर्देश दिये गये हैं जिस पर कर निर्धारण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त दिवसों में घण्टाघर एवं सिटी क्लब में उक्त कम्प का आयोजन किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि उक्त योजनाओं से सम्बन्धित समस्त विभाग अपने कर्मचारियों की ड्यूटी लगाए, जिससे शासन की मंशानुरूप कार्य हो सके। इसके अतिरिक्त बैठक में अवगत कराया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत दिनांक 01.07.2022 से 14.08.2022 तक जनपद को प्रथम ऋण के 33 एवं द्वितीय ऋण के 416 लक्ष्य आवंटित हुए हैं जिस पर बैठक में उपस्थित बैंको को निर्देशित किया गया कि दिये गये समयान्तराल में लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण करें। बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को ‘स्वनिधि दिवस’ के रुप में आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रथम एवं द्वितीय ऋण के आवेदनों को स्वीकृति एवं वितरित किया जायेगा। साथ ही पथ विक्रेताओं को डिजीटल लेन देन हेतु प्रशिक्षित किया जायेगा। बैठक में जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, अग्रणी जिला प्रबन्धक, समस्त निकायों के अधिशासी अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित थें।