भदोही

बदहाली के आंसू बहा रहा बधंवा मर्यादपट्टी (निकट जलालपुर) रोड, जिम्मेदार कौन?

नगर पालिका परिषद के कारण सड़क की हो गई है यह दुर्दशा

भदोही। नगर न के बंधवा मर्यादपट्टी मोहल्ले के पास जलालपुर जाने वाला मार्ग अब मार्ग नहीं रहा, बल्कि नगर पालिका परिषद की लापरवाही के कारण सड़क मकान बनाने के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला मिट्टी गारा रखें जाने के समान हो गया है। इस सड़क को देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग किस तरह आवागमन करते होंगे।
नगर पालिका परिषद द्वारा वहां पर सड़क निर्माण के लिए सड़क की खुदाई कर दी गई। बाद में पाइप डालकर सड़क को उसी हाल में छोड दिया गया। उसके बाद से सड़क निर्माण का ठेका लेने वाला ठेकेदार फरार चल रहा है।

 

नगर पालिका परिषद द्वारा भी सड़क की कभी सुधि नहीं ली गई। नगर पालिका परिषद ने सड़क की सुधि नहीं ली तो मोहल्ले के लोग चिराग लेकर उस ठेकेदार को खोजने निकल पड़े। लेकिन इसके बावजूद भी उसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका। हालांकि बारिश के बाद सड़क पूरी तरह से मिट्टी से सन चुका है। ऐसे में लोग खुद ही आवागमन करते समय उसमें फिसल कर गिर पड जा रहे हैं तो फिर चिराग लेकर कैसे निकले। अब लोगों ने ठेकेदार को खोजना बंद कर दिया है और चुनाव होने का इंतजार कर रहे हैं।

 

एक जुलाई से सभी स्कूल खुल गए। ऐसे में उसी रास्ते से होते हुए काफी बच्चें स्कूल जाएंगे। सड़क की यह दुर्दशा है तो उस स्थिति में बच्चें कैसे स्कूल जा सकेंग। बरसात तक उनको नगर पालिका परिषद की इस लापरवाही के कारण छुट्टी मनानी पड़ेगी। लेकिन इसकी चिंता नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों को कहा है। वह तो दो शब्द बोलकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेंगे। फजीहत तो वहां पर रहने वाले लोगों को उठानी पड़ रही है। यही नहीं बंधवा का कोई भी गली का मरम्मत साढ़े चार साल मे कभी किसी ने कोई सुधि नहीं ली।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!