’वन महोत्सव के अवसर पर जिलाधिकारी ने उधवामाफी में की शक्ति वन की स्थापना’
प्रकृति के प्रति महिलाओं की संचेतना का प्रतीक है शक्ति वन-जिलाधिकारी
उधवामाफी में महिलाओं व छात्राओं ने 7700 पौधरोपण कर बनाया ‘शक्ति वन’
’शक्ति वन में नारी शक्ति ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा’
भदोही।
वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2022 के अन्तर्गत विकास खण्ड औराई के ग्राम सभा उधवामाफी में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के नेतृत्व में महिलाओं व स्कूली छात्राओं ने पौधरोपण करते हुए शक्ति वन स्थापना किया। जिलाधिकारी ने छात्राओं को पेड़ पौधे के महत्व पर संवाद करते हुए उनके साथ पौध रोपण किया।
प्रभागीय वनाधिकारी श्री नीरज आर्य ने बताया कि महिलाओं व छात्राओं को पर्यावरणीय संचेतना के प्रति जागरूक करने के दिशा क्रम में ‘‘शक्ति वन’’ थीम पर व्यापक वृक्षारोपण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस 7 हेक्टेयर क्षेत्रफल में लगभग 7700 आम, नीम, कदम्ब, शीशम, चिलबिल, वकेन, केसिया, सेमिया, कंजी आदि प्रजाति का पौधरोपण किया गया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व स्कूली छात्राओं ने सबकी भागीदारी करते हुए पौधरोपण कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। जिलाधिकारी ने मातृ शक्तियों को पर्यावरण व मानव जीवन के अन्योन्याश्रित संबंध रेखांकित करते हुए बताया कि भारतीय की प्राचीनतम संभ्यता सैधव संभ्यता से ही समाज में मातृ शक्तियों को विशिष्ट स्थान है। हमारे वैदिक संहिताओं में भी पर्यावरण के क्षेत्र में महिलाओं की योगदान दर्शित किया गया है। आम, नीम एवं कदम्ब के वृक्ष को माता लक्ष्मी, काली, सरस्वती का प्रयाय माना गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पेड़ लगाना जिंदगी देना है क्योंकि बिना पेड़ो के ऑक्सीजन नहीं और बिना ऑक्सीजन के जिंदगी नहीं। पेड़ लगाना श्रेष्ठ यज्ञ कार्य है क्योकि यह सब लोगो के हित मे है। उन्होंने कहा कि जनपद की प्रत्येक नारी शक्ति एक पौधा अवश्य लगाएं और पौधे को संरक्षित करने का भी कार्य करें जितना पेड़ लगाना जरूरी है उतना ही उसका संरक्षण करना भी हमारे लिए जरूरी है इसलिए पेड़ लगाएं एक दूसरे को पेड़ के प्रति जागरूक करें । उन्होंने कहा कि एक नारी व्यक्ति के जीवन में उसे सही दिशा और मार्ग देने का कार्य करती है उसे अच्छे संस्कार व नैतिकता देती है जिससे व्यक्ति एक सामाजिक पुरुष बनता है।
शक्ति वन समारोह में कक्षा 11 की छात्रा रिया, काजल व प्रिया ने पर्यावरण पर एक शानदार गीत की प्रस्तुती दी, इसी क्रम में कम्पोजिट विद्यालय की शिक्षिका उर्मिला देवी के नेतृत्व में कक्षा 8 की छात्राए अदिति, रानी, प्रिन्सी, महिमा ने संस्कृत गीत के साथ पर्यावरण पर भी प्रकाश डाला। ग्रामवासी सुनीता बिन्द ने उत्साह व जोश के साथ सभी महिलाओं से कम से कम एक वृक्ष लगाने की अपील करते हुए वृक्षारोपण पर संदेश दिया।
इस अवसर पर भदोही चेयरमैन श्री अशोक जायसवाल, खण्ड विकास अधिकारी औराई, नवीन गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, आरएफओ अनिल कुमार सिंह, ऋचेश मिश्रा, ग्राम प्रधान सभाजित यादव, रमेश यादव, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।
जिला सूचना कार्यालय भवन महोत्सव के अवसर पर जिलाधिकारी ने उधवामाफी में की शक्ति वन की स्थापना’
प्रकृति के प्रति महिलाओं की संचेतना का प्रतीक है शक्ति वन-जिलाधिकारी
उधवामाफी में महिलाओं व छात्राओं ने 7700 पौधरोपण कर बनाया ‘शक्ति वन’
’शक्ति वन में नारी शक्ति ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा’
भदोही। वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2022 के अन्तर्गत विकास खण्ड औराई के ग्राम सभा उधवामाफी में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के नेतृत्व में महिलाओं व स्कूली छात्राओं ने पौधरोपण करते हुए शक्ति वन स्थापना किया। जिलाधिकारी ने छात्राओं को पेड़ पौधे के महत्व पर संवाद करते हुए उनके साथ पौध रोपण किया।
प्रभागीय वनाधिकारी श्री नीरज आर्य ने बताया कि महिलाओं व छात्राओं को पर्यावरणीय संचेतना के प्रति जागरूक करने के दिशा क्रम में ‘‘शक्ति वन’’ थीम पर व्यापक वृक्षारोपण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस 7 हेक्टेयर क्षेत्रफल में लगभग 7700 आम, नीम, कदम्ब, शीशम, चिलबिल, वकेन, केसिया, सेमिया, कंजी आदि प्रजाति का पौधरोपण किया गया है। बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं व स्कूली छात्राओं ने सबकी भागीदारी करते हुए पौधरोपण कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित की। जिलाधिकारी ने मातृ शक्तियों को पर्यावरण व मानव जीवन के अन्योन्याश्रित संबंध रेखांकित करते हुए बताया कि भारतीय की प्राचीनतम संभ्यता सैधव संभ्यता से ही समाज में मातृ शक्तियों को विशिष्ट स्थान है। हमारे वैदिक संहिताओं में भी पर्यावरण के क्षेत्र में महिलाओं की योगदान दर्शित किया गया है। आम, नीम एवं कदम्ब के वृक्ष को माता लक्ष्मी, काली, सरस्वती का प्रयाय माना गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि पेड़ लगाना जिंदगी देना है क्योंकि बिना पेड़ो के ऑक्सीजन नहीं और बिना ऑक्सीजन के जिंदगी नहीं। पेड़ लगाना श्रेष्ठ यज्ञ कार्य है क्योकि यह सब लोगो के हित मे है। उन्होंने कहा कि जनपद की प्रत्येक नारी शक्ति एक पौधा अवश्य लगाएं और पौधे को संरक्षित करने का भी कार्य करें जितना पेड़ लगाना जरूरी है उतना ही उसका संरक्षण करना भी हमारे लिए जरूरी है इसलिए पेड़ लगाएं एक दूसरे को पेड़ के प्रति जागरूक करें । उन्होंने कहा कि एक नारी व्यक्ति के जीवन में उसे सही दिशा और मार्ग देने का कार्य करती है उसे अच्छे संस्कार व नैतिकता देती है जिससे व्यक्ति एक सामाजिक पुरुष बनता है।
शक्ति वन समारोह में कक्षा 11 की छात्रा रिया, काजल व प्रिया ने पर्यावरण पर एक शानदार गीत की प्रस्तुती दी, इसी क्रम में कम्पोजिट विद्यालय की शिक्षिका उर्मिला देवी के नेतृत्व में कक्षा 8 की छात्राए अदिति, रानी, प्रिन्सी, महिमा ने संस्कृत गीत के साथ पर्यावरण पर भी प्रकाश डाला। ग्रामवासी सुनीता बिन्द ने उत्साह व जोश के साथ सभी महिलाओं से कम से कम एक वृक्ष लगाने की अपील करते हुए वृक्षारोपण पर संदेश दिया।
इस अवसर पर भदोही चेयरमैन श्री अशोक जायसवाल, खण्ड विकास अधिकारी औराई, नवीन गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, आरएफओ अनिल कुमार सिंह, ऋचेश मिश्रा, ग्राम प्रधान सभाजित यादव, रमेश यादव, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।
ग्रामसभा सर्रोई के ऑगनबाड़ी केन्द्र व स्वास्थ्य उपकेन्द्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
0 निरीक्षण के दौरान ग्रामसभा सर्रोई व सामुदायिक शौचालय में गन्दगी का ढ़ेर दिखने पर ग्राम प्रधान को शो-कॉज नोटिस जारी
0 जिलाधिकारी ने चिकित्सक की भूमिका में कुपोषित बच्चें व मॉ को दी दवाईयॉ व पोषण खुराक
भदोही।
विकास खण्ड भदोही के ग्रामसभा सर्रोई में उपकेन्द्र सर्रोई, ऑगनबाड़ी सर्रोई तृतीय, सामुदायिक शौचालय भ्रमण कर गॉव का जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आकस्मिक निरीक्षण किया। गॉव में बजबजाती नालियॉ, अव्यवस्था, सामुदायिक शौचालय में गन्दगी का ढे़र मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान नीलम प्रधान पति जितेन्द्र कुमार को शो-कॉज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। ग्राम पंचायत अधिकारी को अविलम्ब साफ-सफाई कराते हुए आधारभूत सुविधाओं को सुव्यवस्थित कराने का निर्देश दिया।
मातृ व शिशु स्वास्थ्य के दृष्टिगत उपकेन्द्र प्रभारी एएनएम अस्मिता से जिलाधिकारी ने रजिस्टर पंजिका का अवलोकन करते हुए उपलब्ध दवाओं एवं अन्य सूचनाओं की जानकारी ली। एएनएम ने बताया कि पंजीकृत 25 शिशुओं में से 15 को आवश्यक टीकाकरण व पोषक दवाईयॉ प्रदान की गई। इसी क्रम में पंजीकृत 12 गर्भवती/धात्री महिला में से उपस्थित तीन महिलाओं को दवाओं के साथ पोषण खुराक दिये गये। जिलाधिकारी के पूछताछ में हिमोग्लोबिन किट, यूरिन टेस्ट कप, मातृ एवं बाल सुरक्षा कार्ड/एनसीपी कार्ड की कमी पायी गयी। ऑगनबाड़ी कार्यकत्री शीला देवी व सहायिका सरोजा से ऑगनबाड़ी केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं व पोषण खुराकों के वितरण कर जिलाधिकारी ने जानकारी ली। निरीक्षण के समय आशा व सुपरवाईजर अनुपस्थित पाये गये।
निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों की भीड़ में से जिलाधिकारी ने पौने सो साल के एक बच्चें का वजन तौल कराया तो व अन्डरवेट पाया गया, और उसकी मॉ भी शारीरिक रूप से कमजोर दिख रही थी। गौरतलब है कि मॉ और बच्चें का कार्ड भी नही बना था। जिलाधिकारी ने एक चिकित्सक की भूमिका में बच्चें व मॉ को आयरन एण्ड फोलिक एसिड, कैल्सियम व विटामिन डी सहित पोषण खुराक प्रदान की। एक 10 साल के अंकित नामक बच्चों के स्वास्थ्य को देखभाल करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी उपकेन्द्र एएनएम, आशा, ऑगनबाड़ी केन्द्र को मातृ व शिशु के उत्तम स्वास्थ्य के दृष्टिगत सभी आवश्यक आयामों, सुविधाओं, पोषण खुराकों के वितरण को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बच्चें व मॉ के कुपोषित पाये जाने पर सम्बन्धित प्रभारियों पर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी के गॉव भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों ने गॉव में गन्दगी व अव्यवस्था की शिकायत की। जिसपर जिलाधिकारी ने अविलम्ब साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।
बीएड प्रवेश परीक्षा शान्तिपूर्ण व नकलविहीन सम्पन्न-जिलाधिकारी
बीएड प्रवेश परीक्षा के दौरान डीएम व एसपी ने केन्द्रो का किया निरीक्षण
कुल पंजीकृत 7882 प्रतियोगियों में अनुपस्थित 440 के बाद 7442 ने दी परीक्षा
भदोही। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार द्वारा उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड-2022 जनपद में आयोजित परीक्षा केंद्रों-काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर, जिला पंचायत बालिका इण्टर कॉजेज गोपीगंज, नेशनल इण्टर कॉलेज भदोही का औचक निरीक्षण कर कक्ष निरीक्षकों और सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। निरीक्षण के समय सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही थी और कहीं, किसी भी प्रकार की अनियमितता देखने को नहीं मिली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों के व्यवस्थापकों निर्देशित करते हुए कहा कि सुनिश्चित करें कि परीक्षा शासन की मंशा के अनुरूप पारदर्शी तरीके से हो, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हों। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा बायोमैट्रिक द्वारा हो रही उपस्थिति, सीसीटीवी कैमरे, कन्ट्रोल रूम, केन्द्रों पर बनाये गये कोविड हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया व कक्षा में चल रहे परीक्षा को देखा और सम्बन्धित को परीक्षा को पूरी तरह से नकलविहीन बनाये रखने एवं निगरानी रखने के आदेश दिया। जिला प्रशासन की तरफ से प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक तैनात रहें।
उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड-2022 के जनपद समन्वयक केएनपीजी के प्राचार्य डॉ पीएन डोंगरे ने बताया कि सभी केन्द्रो पर परीक्षा शान्तिपूर्ण व नकलविहीन परीक्षा पूर्ण हुई। जनपद से कुल 7882 पंजीकृत प्रतियोगियों में से प्रथम व द्वितीय पाली में कुल 440 अनुपस्थिति रहें। कुल पंजीकृत 7882 में से 7442 प्रतिभागियों ने परीक्षा दिया।
जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित।