मिर्जापुर

बी0एड0 प्रवेश परीक्षा सकुशल सम्पन्न: अपर जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियो द्वारा परीक्षा केन्द्रो का किया गया निरीक्षण

मीरजापुर।

उत्तर प्रदेश बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 जनपद में सकुशल सम्पन्न कराया गया। जनपद के कुल 14 परीक्षा केन्द्रो पर पारदशीर् एवं नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार के निदेर्शन में सभी परीक्षा केन्द्रो पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पयर्वेक्षको की तैनाती की गयी थी इसके अतिरिक्त उप जिला मजिस्ट्रेटो को भी सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये लगाया गया था।

परीक्षा के प्रथम पाली व द्वितीय पाली में अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री अमरेन्द्र कुमार वमार् व अन्य अधिकारियो के द्वारा परीक्षा केन्द्रो पर भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा शुचितापूणर् व नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिये एस0जुबली कालेज, जी0डी0 बिनानी, जी0आई0सी0, बी0एल0जे00 स्व0 काशी राम राजकीय बालिका इण्टर कालेज सहित कई परीक्षा केन्द्रो का निरीक्षण किया गया।

अपर जिलाधिकारी/नोडल अधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल द्वारा बताया गया कि बी0एड0 प्रवेश परीक्षा के प्रथम पाली में कुल सात हजार परीक्षाथिर्यो में से 6555 परीक्षाथीर् उपस्थित एवं 445 अनुपस्थित रहें। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 07 हजार परीक्षाथिर्यो में 6553 उपस्थित एवं 447 अनुपस्थित रहें। पारदशीर् व शुचितापूणर् परीक्षा सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सभी परीक्षा केन्द्रो पर 500 मीटर की परिधि में इलेक्ट्रानिक फोटो स्टेट बन्द करा दिया गया था।

परीक्षा के दौरान केन्द्र के अन्दर मोबाइल व कोई भी इलेक्ट्रानिक सामान ले जाने पर पूणर्तया प्रतिबन्ध लगाया गया था परीक्षा को सी0सी0टी0वी0 कैमरा की निगरानी में सम्पन्न कराया गया। सुरक्षा व्यवस्था हेतु रोडवेज, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चैराहो व परीक्षा केन्द्रो के आस पास पयार्प्त मात्रा में पुलिस तैनात किया गया था।

।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!