- चुनार, मिर्जापुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के लोवर लाइन इलाके में शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे निष्प्रयोज्य हाईटेंशन बिजली का तार हटाते समय संविदाकर्मी करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झूलस कर पोल से निचे गिर पड़ा। कार्य कराने के लिए मौके पर ले गये सभासद पति अंकित सिंह आनन फानन मे अन्य सहयोगियों के साथ उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गये जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय मीरजापुर के लिए रेफर कर दिया।
थाना क्षेत्र के ऐबकपुर मोहाना निवासी अमरेश उर्फ अमेरिका (46) पुत्र फूलचंद बिजली विभाग में संविदा कर्मी के रूप में कार्यरत हैं। दोपहर लगभग 12 बजे वह लोवर लाइन इलाके में लालजी यादव के मकान के पास से गुजरे तार को हटाने के लिए पोल पर चढ़कर काम कर रहा था कि इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झूलस कर नीचे गिर पड़ा। जानकारी होने पर अवर अभियंता तहसील फिडर चुनार प्रमोद कुमार सिन्हा मौके पर पहुचें और घटना के बारे में जानकारी ली और वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराया।
इस संबंध में उप खंड अधिकारी विपिन कुमार पटेल ने बताया कि बिजली कर्मी कार्य करने के लिए तहसील फिडर से सेडडाउन लिया था लेकिन वह ग्रामीण फिडर के बिजली पोल पर चढ़कर निषप्रयोज तार को खोलने लगा लापरवाही के चलते हाईटेंशन करंट की चपेट में आ गया और झूलस कर निचे गिर पड़ा।