मिर्जापुर।
राजीव गांधी दक्षिणी परिसर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के 06 इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ० कंचन पडवल, डॉ० सौरभ करुणामय, डॉ० त्रिभुवन नाथ, डॉ० विनीता सिंह, डॉ० शिल्पा पाटील एवं डॉ० कृष्णेन्दु कुन्डु एवं छात्रों द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया।
इस आयोजन में तलेवर सिंह, अतिरिक्त जिला जज, मीरजापुर एवं डॉ० बाला लखेन्द्र, समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी विशेषरूप से उपस्थित थे। आर्चाय प्रभारी विनोद कुमार मिश्र, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के दिशा निर्देशन में इस कार्यक्रम का सफल आयोजन सेंट्रल हिंदू स्कूल के प्रांगण में एवं चेक डैम पर हुआ तद्पश्चात आचार्य प्रभारी एवं मुख्य अतिथी द्वारा नव-आगन्तुक छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम में डॉ० महिपाल चौबे, उप-मुख्य आरक्षाधिकारी, डॉ० मनोज कुमार मिश्र, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी एवं वर्तमान में उप-मुख्य आरक्षाधिकारी, छात्र सलाहकार आशीष लतारे आदि शिक्षक एवं कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में 1500 से अधिक पौधों का वृक्षारोपण हुआ सभी स्वयंसेवक, अध्यापक गण एवं कर्मचारी गण ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।