खास खबर

थाना दिवस पर महिला ने की 8 बार शिकायत, फिर भी नतीजा सिफर

चुनार, मिर्जापुर। 
चुनार कोतवाली में एसडीएम चुनार नीरज प्रसाद पटेल की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में कुल 25प्रार्थना पत्र आया जिसमे दो का निस्तारण मौके पर किया गया जिसमे रामगढ़ निवासिनी सिंधु सिंह पत्नी सुभाष सिंह रहायसी कमरे का ताला तोड़ कर कब्जा कर लेने तथा समान चोरी  के संबंध में 8 बार थाना दिवस में प्रार्थना पत्र दिया गया पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
   जिससे उक्त महिला थाना  व तहसील दिवस का चक्कर लगाने को मजबूर है। वही बहरामगंज निवासीनी उर्मिला देबी पत्नी बंशी लाल गुप्ता ने नगरपालिका परिषद चुनार पर आरोप लगाते हुए कही है कि जबरिया सडक निर्माण कराने के बाबत वाद माननीय न्यायालय मे दाखिल है और माननीय न्यायालय द्वारा यथा स्थिति कायम रखने हेतु आदेश भी पारित किया गया है। बावजूद पालिका द्वारा ठेकेदार के माध्यम से से इण्टलाकिंग का कार्य कराया जा रहा है प्रार्थना पत्र देकर माननीय न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने की गुहार लगाई है।
   ममोलापुर निवासिनी इसरावती देवी पत्नी सर्वजीत पटेल ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि विपक्षियों द्वारा घर में घुस कर तोड़ फोड़ किए तथा मेरी लड़कियों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया। एसडीएम चुनार ने तय समय में  मामले का गुणवत्ता परख जांच कर निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक रामानंद राय, कोतवाल चुनार त्रिवेणी लाल सेन सहित राजस्व कर्मी मौजूद रहे।
।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!