मिर्जापुर।
प्रदेश मे छात्रों की शिक्षा का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयास से प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे छात्र जिन्होंने अपने माता अथवा पिता को कोविड 19 के कारण खो दिया है, उन्हें अपनी अग्रिम शिक्षा जारी करने के उद्देश्य से विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से अलग-अलग मदों में आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया गया है।
इस योजना के तहत एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट के अथक प्रयास एवं समय से प्रबंधन द्वारा दिशा-निर्देशन प्राप्त कर एपेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के बी फार्मा के दो छात्रों क्रमशः प्रांशु दुबे एवं रवींद्र क्रमशः सातवें एवं पांचवें समेस्टर को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए उत्तरप्रदेश प्रावधिक विश्वविद्यालय एकेटीयू, लखनऊ के माध्यम से प्रति वर्ष 1 लाख रुपये की सहाता धनराशि से लाभान्वित किया गया है।
प्राचार्य प्रो सुनील मिस्त्री ने बताया कि दोनों छात्रों ने अपनी उच्च प्रावधिक शिक्षा अनवरत जारी रहने एवं समय से सहयोग प्राप्त होने पर उत्तर प्रदेश सरकार, कॉलेज प्रबंधन और विश्वविद्यालय के प्रति आभार प्रकट किया है।