भदोही

डीएम से मिलकर विधायक ने गजिया सर्विस लेन के निर्माण की मांग की

0 इसके लिए विधायक जाहिद बेग ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा

भदोही।

विधायक जाहिद बेग मंगलवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा और नगर के अहमदगंज गजिया ओवरब्रिज के नीचे सर्विस लेन निर्माण की मांग की। उन्होंने कहा कि मोहर्रम पर्व व दुर्गापूजा से पूर्व उसका निर्माण करा लिया जाएं। ताकि ताजिया का जूलूस आराम से निकल सकें।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 8 अगस्त को मोहर्रम का पर्व मनाया जाएगा।

 

मोहर्रम पर्व में मुस्लिम धर्म के मानने वाले लोगों द्वारा ताजिया का जूलूस निकाला जाता है। पिछले वर्ष कोरोना के कारण ताजिया व दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस नहीं उठाया गया था। हालांकि इस वर्ष कोराना का प्रकोप नहीं है। ऐसे में मुझे लगता है कि शासन द्वारा दुर्गा प्रतिमा व ताजिया का जूलूस निकालने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ताजिया का रास्ता अहमदगंज गजिया से होते हुए चौरी रोड की तरफ जाता है। गजिया में ओवरब्रिज के सर्विस लेन का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका। जिस तरह से कार्य हो रहा है। मुझे नहीं लगता है कि वह पर्व तक पूरा हो पाएगा।

 

श्री बेग ने कहा कि पूर्व में भी संबंधित अधिकारियों से मिलकर सर्विस लेन को पूरा किए जाने की बात की गई थी। लेकिन उसका फिलहाल अभी तक कोई असर नहीं रहा। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के ताजिया के जुलूस में काफी भीड़-भाड़ रहती है और ताजियों की संख्या में अधिक होती है। ऐसे में विशेष रुचि लेकर मोहर्रम व दुर्गापूजा से पूर्व सर्विस लेन को पूरा कराया जाएं।  इस मौके पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला सचिव राजकुमार यादव व मुख्तार हाशमी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!