अवर अभियंता के पास से 500 रूपये का 40 नोट बरामद
चुनार, मिर्जापुर।
बिजली उपभोक्ता से जुर्माने की राशि कम करने के नाम पर मंगलवार को रिश्वत लेते अवर अभियंता को उसके कार्यालय से भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी इकाई टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद टीम अवर अभियंता को चुनार कोतवाली लाकर पुलिस को सुपुर्द किया।
चुनार कोतवाली क्षेत्र के खम्हवा जंमती गांव निवासी शिकायतकर्ता सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि आटा चक्की संचालित करने हेतु बिजली कनेक्शन के लिए अवर अभियंता से बात किया गया था जिस पर 45000/-रूपया लेकर 10 जून को 25 के0बी0 ए० का ट्रांसफार्मर लगाकर कनेक्शन कर दिया गया। इसके बाद कनेक्शन हेतु आवेदन करने के लिए कहा गया। जिस पर 16 जून को आनलाइन आवेदन किया गया।
आवेदन पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर 35000 रूपये की मांग अवर अभियंता द्वारा किया जाने लगा मांग पूरी न करने पर 20 जून को विभाग के द्वारा अनाधिकृत रूप से बिजली का उपभोग के आरोप में 12 लाख 16 हजार 996 रूपये का जुर्माना लगाकर नोटिस दे दी गयी। तत्पश्चात जुर्माने की धनराशि कम करने के नाम पर अवर अभियंता द्वारा बार बार शिकायतकर्ता को परेशान किया जाने लगा। जिससे आजीज आकर इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन वाराणसी इकाई को उपभोक्ता द्वारा किया गया।
मंगलवार को अपराह्न लगभग 3 बजे शिकायतकर्ता रिश्वत के नाम पर मांगी गयी धनराशि लेकर पावर हाउस पडरी पहुंचा और अवर अभियंता अजय कुमार दूबे को दिया। इसी दौरान टीम ने छापेमारी कर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। भ्रष्टाचार निवारण टीम की इस कार्रवाई से विभाग में भूचाल आ गया है।
टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि अवर अभियंता के पास से 500 रूपये का 40 नोट बरामद किया गया है। टीम में निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, निरीक्षक संध्या सिंह, मुख्य आरक्षी पुनीत कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव, का० सुमित कुमार भारती शामिल रहे।