भदोही

डीआईजी ने पुलिस लाइन में व्यायामशाला का किया शुभारंभ: राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना एवं विभिन्न शाखा प्रभारियों के साथ की गोष्ठी

भदोही।

पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र
मिर्जापुर ने जिले के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना,शाखा प्रभारियों के साथ गोष्ठी की। कानून व्यवस्था व अपराधों की रोकथाम के संबंध में उनके द्वारा समीक्षा की गई। डीआईजी ने पुलिस लाइन में नवनिर्मित व्यायामशाला का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर डीआईजी आरपी सिंह पुलिस लाइन ज्ञानपुर में नवनिर्मित व्यायामशाला का फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने जवानों को जीवन में फिट रहने के लिए व्यायाम के महत्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना, शाखा प्रभारियों के साथ सभागार कक्ष में गोष्ठी की गई। गोष्ठी में उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारी का परिचय प्राप्त किया गया।

डीआईजी ने आगामी कावड़ यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व विनम्र भाव से जनता से संवाद कायम रखेंगे। शांति व्यवस्था बनी रहेगी। समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को अपराध पर नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए सख्त निर्देश दिए गए। कहा कि अवैध खनन और अवैध शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाएं। भूमाफिया, खनन माफिया, शराब माफिया और अन्य माफियाओं की सूची बनाकर उनके विरूद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई करें।

साथ ही अवैध रूप से अर्जित संपत्ती की जांच कर जब्तीकरण की कार्रवाई की जाए। महिला संबंधी सभी अपराधों में प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करें। दुष्कर्म मामलों में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाई जाए। संगीन अपराध एवं गैंगस्टर के सभी वांछितों की गिरफ्तारी, अपराधी, टॉप10 अपराधी, गैगों के लीडर व सदस्य,भूमाफिया, खनन माफिया, शराब माफिया, वन माफिया, शिक्षा माफिया, पशु तस्कर की सूची बनाकर इनकी गतिविधियों पर नज़र रखने व प्रत्येक अपराधी पर नजर बनाए रखें।

।

महिला सशक्तीकरण संबंधित कार्यों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने व विवेचनाओं का निस्तारण कराएं।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, क्षेत्राधिकारी अजय कुमार चौहान, भुवनेश्वर पांडेय, रामलखन मिश्र सहित थाना व शाखा प्रभारी तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!