मिर्जापुर

पुलिस अधीक्षक ने दीक्षान्त समारोह में पास आउट हुए पी.ए.सी. के रिक्रूट आरक्षियों को कर्तव्य व निष्ठा की दिलाई शपथ

मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित होने के उपरान्त आधारभूत प्रशिक्षण हेतु जनपद में आये पी.ए.सी. के रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षणोपरान्त पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया । परेड द्वारा मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा”को मान प्रणाम/सलामी दी गई । मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमाण्डर के अनुरोध पर परेड का निरीक्षण किया गया, परेड मंच से गुजरा, मुख्य अतिथि द्वारा परेड को आशीर्वचन प्रदान कर उत्कृष्ट रिक्रूट आरक्षियों को पुरस्कृत किया गया तत्पश्चात् रिक्रूट आरक्षियों को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा व सेवाभाव की शपथ दिलायी गई । मुख्य अतिथि को अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा स्मृति चिह्न भेंट किया गया।

दिनांकः 13.01.2022 से पुलिस लाईन मीरजापुर में 125 पी.ए.सी. के रिक्रूट आरक्षियों का आधारभूत प्रशिक्षण प्रारम्भ हुआ था तथा 06 माह के नियमित प्रशिक्षण के उपरान्त सभी रिक्रूट आरक्षी सफलता पूर्ण उत्तीर्ण हुए । पासिंग आउट परेड हेतु परेड कमाण्डर प्रथम रि0कां0 सचिन कुमार यादव, परेड कमाण्डर द्वितीय रि0कां0 राहुल यादव व परेड कमाण्डर तृतीय रि0कां0 राम विजय यादव रहे । इस दौरान कुल 06 टोलियाँ बनायी गयी थीं, जिनके कमाण्डर क्रमशः टोली नम्बर 01- सुशील पाल, टोली नम्बर 02- शुभम गुप्ता, टोली नम्बर- 03 आशीष कुमार यादव, टोली नम्बर- 04 विवेक कुमार सिंह, टोली नम्बर- 05 प्रवीण कुमार, टोली नम्बर- 06 अमित यादव रहे।

दीक्षांत परेड में रि0कां0 आशीष कुमार सिंह को सर्वाग सर्वोत्तम रिक्रूट आरक्षी के रूप में पुरस्कृत किया गया तथा उत्कृष्ट रिक्रूट आरक्षीगण धर्मेन्द्र कुमार यादव, उज्जवल कुमार यादव, राहुल राजभर, मिथलेश कुमार, अमित यादव, मानवेन्द्र कुमार यादव, शुभम गुप्ता, सुरेन्द्र यादव को भी मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया । रिक्रूट आरक्षियों के सफल प्रशिक्षण के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए आरटीसी के प्रभारी उ0नि0 मुक्तेश्वर प्रसाद तथा प्रशिक्षक निरी0 चक्रधारी ओझा, निरी0 सनवर अली, आईटीआई कमलेश साहनी, पीटीआई कमलेश कुमार गुप्ता रहे।

आर0टी0सी0 में विशेष योगदान हेतु स्मृति चिह्न पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन को भेंट किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा बैंड पार्टी को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर/आपरेशन/यातायात व क्षेत्राधिकारी नगर, सदर, लालगंज, मड़िहान, क्षेत्राधिकारी यूटी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन उपस्थित रहे ।

।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!