मिर्जापुर।
वर्ष 2025 तक जनपद से क्षय रोग (टीबी) के समाप्ति हेतु चलाए जा रहे अभियान अंतर्गत टीबी विभाग द्वारा निरंतर प्रयास जारी है। विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा अपनी विभागीय टीम को लेकर बुधवार 12 जुलाई को ए एस जुबली इंटर कॉलेज के उपस्थित बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम अंतर्गत सतीश यादव द्वारा बच्चों के बीच टीबी जैसे भयानक रोग के विषय मे विस्तार पूर्वक बताते हुए रोग संबंधी लक्षणो एवं सरकारी स्तर पर दी जा रही नि:शुल्क सुविधाओं से परिचित कराते हुए कहां कि आप सभी किसी भी व्यक्ति को उपरोक्त लक्षणों से यदि प्रभावित पाते हैं तो उन्हें तत्काल सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर भेज कर देश हित में अपना सहयोग प्रदान करें।
साथ ही आप सभी यदि अपने – अपने घर से सटे,मात्र 10 घरों के लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठा लेते हैं, तो और बड़ा मानवीय कार्य करेंगे। आयोजित कार्यक्रम अंतर्गत टीबी विभाग के अखिलेश कुमार पांडेय, अवध बिहारी कुशवाहा के साथ-साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र तिवारी, पंकज श्रीवास्तव, नरेंद्र श्रीवास्तव, सागर लाल आदि द्वारा सराहनीय सहयोग प्रदान किया गया।