धर्म संस्कृति

तपती धरती और तपते वातावरण को शांत करने के लिए इंद्रदेव को किया गया प्रसन्न

0 मिर्जापुर सेवा समिति के तत्वावधान में संकट मोचन पर बारिश हेतु किया गया यज्ञ हवन पूजन

मीरजापुर।

समूचे देश में मानसून आने के बाद भी उत्तर प्रदेश के आसपास इलाकों व मिर्जापुर जनपद में काफी समय से बारिश ना होने के कारण खेती किसानी पर जहां एक और संकट गहराता जा रहा है, वहीं पेड़ पौधे पशु पक्षी जीव अभी तक तपती गर्मी और तेज धूप से आहत हैं । धरती धधक रही है। हवाएं शुष्क हैं और आम आदमी सावन के इस मौसम में ज़लता तड़पता नजर आ रहा है।

इस समस्या का समाधान करने के लिए मिर्जापुर व सेवा समिति व अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा स्थानीय संकट मोचन मंदिर पर इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए हवन यज्ञ पूजन किया गया, जिसमें यह प्रार्थना की गई कि मिर्जापुर जनपद में भी बारिश हो और तपती धरती शांत हो। वन्यजीव पेड़ पौधे व इंसान सभी इस सावन का आनंद उठा पाए और इस चिलचिलाती धूप से मुक्ति पाएं।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मिर्जापुर सेवा समिति के संयोजक दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट मिर्जापुर सेवा समिति के अध्यक्ष व संरक्षक सुनील कुमार पांडे एडवोकेट जयप्रकाश सेठ संजय कुमार गुप्ता आचार्य जय प्रकाश पांडे सुशील कुमार पांडे विनीत कुमार दुबे संजय कुमार ओझा एडवोकेट राजमणि दुबे एडवोकेट प्रिंस सिंह पटेल एडवोकेट राम राज जयसवाल संदीप सिंह राज कुमार उपाध्याय रमाकांत सिंह एडवोकेट शिव नारायण तिवारी छोटेलाल तिवारी रत्नेश विश्वकर्मा त्रिभुवन सिंह अभी सैकड़ों लोगों ने बारिश होने के लिए हवन करके ईश्वर से प्रार्थना किया पूजा एवं हवन का कार्यक्रम आचार्य अखिल भारतीय ब्राह्मण कल्याण संस्थान पुरोहित प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित जय प्रकाश पांडे ने संपन्न कराया

।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!