मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम के निर्देश पर प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से संबंधित कई मांगों को लेकर जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विक्रम जैन के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपकर जिलाधिकारी के माध्यम से केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री को ज्ञापन भेजा।
इस दौरान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी हाजी ओकास अंसारी ने कहाकि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बजट सन 2018 से 62 करोड़ से घटाकर निरंतर कम किया जा रहा है, जो इस सत्र में 9 करोड़ तक कर दिया गया है। अलीगढ़ विश्वविद्यालय की रहीं विश्व रैंकिंग 801 है, वहीं भारत सरकार की अपनी रैंकिंग में यह विश्वविद्यालय दसवें स्थान पर है और इंडिया टुडे द्वारा जारी जानकारी की रैंकिंग में चौथे स्थान पर है, जो इस विश्वविद्यालय के शानदार शैक्षणिक स्तर को प्रमाणित करता है।
ऐसी स्थिति में विश्वविद्यालय को और मजबूत किया जाना चाहिए, जबकि सरकार निरंतर इसका बजट प्रतिवर्ष घटाती जा रही है। वही अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष औसाफ अहमद सिद्दीकी ने कहाकि वर्तमान सरकार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का बजट बढ़ाकर 100 करोड़ किया जाना चाहिए, वहीं यूपीए सरकार द्वारा प्रस्तावित पांच कैंपसों में से सिर्फ मुर्शिदाबाद किशनगंज और मल्लपुरम में ही चल रहे है। इनकी भी आर्थिक स्थिति खराब है।
इनको भी पर्याप्त बजट मुहैया कराने, महाराष्ट्र मध्य प्रदेश में इनके प्रस्तावित कैंपशो को भी शुरू कराने, मौजूदा वाइस चांसलर का कार्यकाल पूरा होने के कारण नए वाइस चांसलर की नियुक्ति की प्रक्रिया तत्काल कराने, शिक्षकों के रिक्त पदों को तत्काल भरने आदि मांग रखा। इस दौरान मुख्य रूप से हाजी ओकास अंसारी, विक्रम जैन, फिरोज अली, अल्ताफ अहमद, जनपद, रोशन अंसारी, जफ़र आदि लोग मौजूद थे।