राजगढ़, मिर्जापुर।
मड़िहान थाना क्षेत्र के सुरहरिया जंगल से शनिवार की देर शाम रहस्यमय परिस्थितियों में अज्ञात बदमाश बकरी चराने गए दो व्यक्तियों को पेड़ से बाध कर 20 बकरियां उठा ले गए। जबकि पुलिस बकरी चोरी की घटना से अनभिज्ञ है।
थाना क्षेत्र के दरबान ग्राम पंचायत के पंचपेडिया पुरवा निवासी बैद कोल व सुनील कहार शनिवार को अपनी बकरी लेकर सुकृत वन रेंज के सुरहरिया जंगल में चराने गए थे। बकरी पालकों ने बताया कि शनिवार की देर शाम कुछ अज्ञात लोग पिकअप लेकर जंगल में पहुंचे और बकरी चरा रहे दोनों व्यक्तियों के साथ मारपीट करते हुए पेड़ में बांध दिये और 20 बकरियां पिकअप पर लाद कर फरार हो गए। किसी तरह बकरी चराने गए वेद कोल व सुनील कहार देर रात अपने घर पहुंचे और बकरी चोरी होने की सूचना ग्रामीणों को दिए।
ग्रामीणों द्वारा देर रात तक बकरी चुरा कर भाग रहे अज्ञात चोरों की तलाश की गई।परंतु बकरी चोर फरार होने में सफल रहे।इस संबंध में राजगढ़ चौकी प्रभारी अवधेश सिंह ने बताया कि अभी तक बकरी चोरी की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। थाना क्षेत्र में बकरी चोरों का गिरोह काफी सक्रिय है जिससे इसके पहले भी मड़िहान के बेला जंगल से कई बार बकरी चोरी हो चुकी है।