धर्म संस्कृति

नौग्रहो और देवाधिदेव के आशीष से 90 पदाधिकारियों की कमेटी पूर्वांचल प्रसिद्ध बरियाघाट विजयदशमी मेले को देगी दिव्य-भव्य और डिजिटल स्वरुप 

0 श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट के वर्ष 2022-23 कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का प्रथम बैठक 

0 उपाध्यक्ष प्रेमशिला सिंह एवं सनत केशरी कमेटी में शामिल, अब 90 पदाधिकारी 

0 इस वर्ष का पूर्वांचल प्रसिद्ध बरियाघाट  विजयादशमी मेला होगा ऐतिहासिक: बृजभूषण सिंह 

0 5 अक्टूबर को विजयादशमी मेला और 6 अक्टूबर को देवी जागरण का है आयोजन 
मिर्जापुर।
श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट की एक महत्वपूर्ण बैठक श्री पंचमुखी महादेव जी मंन्दिर के सत्संग हाल में रविवार को संपन्न हुई। बैठक में सावन मास के हर सोमवार को महादेव जी के श्रृंगार, पूर्वाचल के प्रसिद्ध विजयादशमी मेला और विशाल देवी जागरण के सन्दर्भ में चर्चा किया गया। बैठक में इस वर्ष के लिए बनाये गये नवीन पदाधिकारियों का परिचय कराते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रामलीला कमेटी के संरक्षक भा०ज०पा० के जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहाकि मुझे लग रहा है कि इस वर्ष का विजयादशमी मेला ऐतिहासिक होगा। प्रभू श्री रामचन्द्र जी के लीला को प्रस्तुत करने में रामलीला कमेटी बरियाघाट पूर्वांचल में प्रसिद्ध है, जो प्रदेश में चर्चा का विषय होगा। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ई० विवेक बरनवाल ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया एवं पदाधिकारियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहाकि पदाधिकारी एवं सदस्य अभी से मेले की तैयारी में लग जाये जिससे, आगे की रणनीति को बढ़ाया जा सके। आप सक्रिय सहयोग से ही मुझे सफलता मिलेगी। श्री राम दरबार का कार्य एवं श्री पंचमुखी महादेव जी के कार्यक्रम को साज-सज्जा के साथ पेश किया जायेगा। संचालन करते हुए महामंत्री अक्षयवर नाथ केशरवानी ने कहाकि संगठन ही सर्वोपरि है, किसी मुकाम तक पहुँचने के लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है। 05 अक्टूबर 2022 को विजयादशमी एवं 06 अक्टूबर 2022 को विशाल देवी जागरण होगा।
बैठक को संरक्षक श्याम बिहारी खण्डेलवाल, सतीश चन्द्र सर्राफ, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष कौशल कुमार श्रीवास्तव ने सम्बोधित किया।

बैठक को संबोधित करते हुए कमेटी के संरक्षक, पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने नवनियुक्त अध्यक्ष उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष एवं समस्त कार्यकारिणी को बधाई दी। अपने कार्यकाल में संपन्न मेले के पीक पर होने के दौरान अचानक सांड़ के मेला क्षेत्र मे घुस आने की घटना और अनहोनी की संभावना का जिक्र करते हुए कहा कि पूरी कमेटी भयभीत थी, लेकिन वह सांड दौड़ते हुए आया और मंदिर के बाहर मन्दिर मुखी होकर वापस लौट गया। अर्थात जिससे अनहोनी की संभावना नजर आयी, वह स्वयं मानो महादेव के दर्शन को आए हों और एक झलक पाकर वापस लौट गया। श्रद्धालुओ के भारी सैलाब को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने कहा कि कमेटी और हम आप विजयदशमी मेला संपन्न कराने का केवल एक माध्यम है, लेकिन अपार भक्त समुह वाला विजय दशमी मेला तो स्वयं देवाधिदेव महादेव ही संपन्न कराते हैं। इससे पूर्व कमेटी की ओर से अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल एवं महामंत्री अक्षयवरनाथ केसरवानी ने माल्यार्पण करके एवम अंगवस्त्रम से सुशोभित करके उनका स्वागत किया।

अध्यक्ष इंजीनियर विवेक बरनवाल ने कहा कि इस वर्ष विराट संख्या (90) वाली कमेटी नौ ग्रहों और देवाधिदेव महादेव के आशीर्वाद एवं कमेटी के प्रत्येक सदस्य के सहयोग एवं समर्पण के बल पर पूर्वांचल के सर्व प्रसिद्ध विजय दशमी मेले को दिव्य एवं भव्य स्वरूप के साथ लगाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। साथ ही मेले को डिजिटल स्वरूप देने का प्रयास है। कमेटी के द्वारा विगत ४३ वर्षों से विजयादशमी के दिन आयोजित होने वाले पुर्वांचल के प्रसिद्ध विजयादशमी मेलें में सभी पदाधिकारी अपना भरपूर सहयोग दें।

महामंत्री अक्षयवरनाथ केसरवानी ने कमेटी के स्थापना काल से लेकर अब तक के इतिहास एवं पंचमुखी महादेव के पौराणिक महत्त्व से लोगों को परिचित कराया। महामंत्री ने बताया कि 88 पदाधिकारियों वाली कमेटी में दो और नाम उपाध्यक्ष प्रेम शिला सिंह और सनत केशरी के शामिल किए जाने के बाद पदाधिकारियों की संख्या 90 हो गई है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुये कमेटी के इतिहास से अवगत कराया। कमेटी के संरक्षक श्याम बिहारी खंडेलवाल एवं सतीश चंद्र सर्राफ ने मेलें के आयोजन पर चर्चा की एवं सभी पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि मेलें के आयोजन में तन मन धन से सहयोग करें एवं और रामभक्तो को जोड़ें। कमेटी के महामंत्री अक्षयवर नाथ केसरवानी एवं कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुप्ता ने सभी आए सदस्यों को धन्यवाद कहा।

बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक श्याम बिहारी खण्डेलवाल, संरक्षक सतीश चंद्र सर्राफ, उपाध्यक्षगण क्रमशः कौशल कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार पाण्डेय, अजय शुक्ला, संजय यादव, डॉ० सीएल बिंद, प्रणेश प्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, पंकज सिंह चन्देल, अजय उपाध्याय, संतोष सिंह, प्रसून पुजारी, श्रीमती श्वेता गुप्ता, गौरव बरनवाल, अनंत राज भण्डारी, महावीर सेठिया, श्रीगोपाल सोनी, राजेश कुमार, गोपाल अग्रवाल, श्रीमती प्रत्याशी टण्डन, सुशील झुनझुनवाला, शशांक टण्डन, शिव नरायन तिवारी, श्रीमती गायत्री देवी यादव, विनय कुमार पाण्डेय, मंत्री गण क्रमशः अखिलेश अग्रहरी, प्रतीक अग्रवाल, प्रसुन पाण्डेय, अविनाश सिंह यादव, राजुल अग्रवाल, दीपा उमर, मयंक जैन, राजेश सिंह, अमित सिंह चन्देल, अमरेश चन्द्र पाण्डेय, श्रीमती कामिनी पाण्डेय, भावना बरनवाल, शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, सौरभ श्रीवास्तव, विरेन्द्र मौर्या, हरिशंकर मोटवानी, सत्येन्द्र कुमार पांडेय, विशाल गोयल, पवन मालवीय, डॉ० जेके जायसवाल, आलोक कुमार पाठक, राधेश्याम गुप्ता, विनय केशरी, सत्यनरायन केशरवानी, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुप्ता, आय-व्यय निरीक्षक अनुप सर्राफ, मेला प्रभारी गण क्रमशः राजेश सोनकर (सभासद), मयंक गुप्ता, संतोष कुमार उमर (पत्रकार), प्रदीप गुप्ता, रतन गुप्ता, सांस्कृतिक मंत्रीगण क्रमशः अभिषेक कुमार सिंह, सुजीत बरनवाल, विवेक अग्रवाल, किशन कुमार गुप्ता, भरत लाल उमर, सूचना प्रसारण मंत्री शिवm कसेरा, अमित गोयल, मन्दिर व्यवस्थापक लवकुश उमर, सह मन्दिर व्यवस्थापक विपिन कुमार, मीडिया प्रभारी विमलेश अग्रहरी, सह मीडिया प्रभारी धीरज केशरवानी, संगठन मंत्री गण दीपक अग्रवाल, मधु श्रीवास्तव, अनुज उमर, कमलेश मौर्या, राजेश केशरी, सौरभ मिश्रा, शैलेन्द्र तिवारी, त्रिलोकी नाथ, संतोष गुप्ता (संतोष इलेक्ट्रिक), धवल जैसवाल, मृदुल मेहरोत्रा एवं कार्यकारणी सदस्य पुनीत अग्रवाल, पुलक श्रीवास्तव, हेमन्त सर्राफ, अशोक यादव (सभासद), मनोज अग्रवाल, कन्हैया लाल गुप्ता, आशीष गुप्ता, शुभम गौड, अंजनी गुप्ता उपस्थित रहे। अध्यक्षता इंजीनियर विवेक बरनवाल एवं संचालन संरक्षक सतीश चंद्र सर्राफ एवं महामंत्री अक्षयवरनाथ केसरवानी ने किया। यह जानकारी कमेटी के मीडिया प्रभारी विमलेश अग्रहरि ने दी।

।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!