राष्ट्रीय

एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल एवं समस्त विधायकों ने डाला वोट

 राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी के कार्यकाल समापन के उलक्ष्य में आयोजित विदाई समारोह में सिग्नेचर बुक में श्रीमती पटेल ने लिखा- माननीय राष्ट्रपति जी का प्रेरणादायी व्यक्तित्व एवं राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण आने वाली पीढ़ियों को ऊर्जा प्रदान करता रहेगा।

अपना दल एस के समस्त 12 विधायकों ने विधान भवन पहुंचकर एनडीए उम्मीदवार को दिया वोट

नई दिल्ली/मिर्जापुर। 
एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार आदरणीय द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के सांसद पकौड़ी लाल कोल के साथ सोमवार को नई दिल्ली स्थित संसद भवन में अपना वोट डाला। उधर, लखनऊ स्थित विधानभवन के तिलक हाल में अपना दल एस के समस्त 12 विधायकों ने आदरणीय द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में अपने वोट डाले।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने माननीय राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी के कार्यकाल समापन के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विदाई समारोह में उन्हें स्मृति स्वरूप भेंट की जाने वाली सिग्नेचर बुक में अपने हस्ताक्षर अंकित करते हुए कहा कि माननीय राष्ट्रपति जी का प्रेरणादायी व्यक्तित्व एवं राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण आने वाली पीढ़ियों को ऊर्जा प्रदान करता रहेगा।

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार श्री जगदीप धनखड़ जी के नामांकन प्रक्रिया में शामिल हुईं:
एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार श्री जगदीप धनखड़ जी के नामांकन प्रक्रिया में यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह सहित अधिकांश वरिष्ठ नेता एवं मंत्रीगणों के साथ अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल भी उपस्थित रहीं।

लखनऊ में समस्त 12 विधायकों ने श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को दिया वोट:
सोमवार सुबह लखनऊ के 1ए, मॉल एवेन्यू स्थित अपना दल एस के कैम्प कार्यालय में पार्टी के सभी 12 विधायक इकट्‌ठा हुए और पार्टी के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री आशीष पटेल जी के नेतृत्व में विधान भवन के तिलक हॉल पहुंचे। यहां पर सभी विधायकों ने एनडीए उम्मीदवार आदरणीय द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में वोट डाला।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अनुप्रिया पटेल जी के मार्गदर्शन में सभी विधायकों ने एनडीए उम्मीदवार को वोट दिया। मुझे पूर्ण विश्वास है कि एनडीए उम्मीदवार भारी अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!