स्वास्थ्य

गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के बच्चों को टीबी जैसे जानलेवा बीमारी के प्रति किया जागरूक

मिर्जापुर। 
जनपद के क्षय विभाग (टीबी) के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा सोमवार को पुनः अपने विभागीय टीम के साथ शहर में स्थित गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के उपस्थित बच्चों के बीच टीबी जैसे जानलेवा बीमारी के विषय में जागरूक किया गया।
  सतीश यादव द्वारा बच्चों के बीच टीबी के समस्त लक्षणों से परिचित कराते हुए उन्हें बताया कि, सरकार द्वारा ऐसे टीबी रोगियों हेतु सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क जांच एवं इलाज की व्यवस्था की गई है, साथ ही जांचोपरांत पाए गए टीबी रोगियों को पूरे इलाज अवधि तक पोषण योजना अंतर्गत, रुपया- 500 प्रतिमाह देने का प्राविधान भी सुनिश्चित किया गया है।
वही विभाग की जिला समन्वयक श्रीमती संध्या गुप्ता द्वारा टीबी रोग के प्रकार पर प्रकाश डालते हुए कहां गया कि यदि रोगी नियमित रूप से दवा का कोर्स पूरा करता है तो वह अवश्य ठीक होता।
कार्यक्रम के अंत में डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट डॉ श्रीराम द्वारा बच्चों से इस जागरूकता रूपी तथ्यों को दूसरों तक पहुंचाने का आग्रह करने के साथ-साथ विद्यालय के उपस्थित अध्यापको एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया।
आयोजित कार्यक्रम में क्षय विभाग के पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर दुर्गेश कुमार रावत, एसटीएस अवध बिहारी कुशवाहा, एवं सावित्री देवी तथा विद्यालय प्रबंधक धनपाल सिंह सरना, प्रधानाध्यापिका उमा श्रीवास्तव, वह कुमारी अमिता दुबे, कीर्ति श्रीवास्तव,अब्दुल रहमान आदि उपस्थित रहे।
।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!