0 शिक्षकों का वेतन व शिक्षामित्रों का एक दिन का मानदेय रोका गया
मिर्जापुर।
विकास खंड हलिया के परिषदीय स्कूलों में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद के निर्देश पर सोमवार को औचक निरीक्षण किया गया। खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ ही जिला समन्वयक अजय श्रीवास्तव व रवींद्र मिश्रा ने स्कूलों में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 22 शिक्षक व शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिली। खंड शिक्षा अधिकारी अरुण सिंह, सुनील कुमार, विमलेश त्रिपाठी, राजेश श्रीवास्तव, जय कुमार यादव, रवींद्र शुक्ला, आशुतोष त्रिपाठी, सुरेश कुमार ने विभिन्न स्कूलों का जायजा लिया।
इस दौरान प्राथमिक विद्यालय देवपुरवा में प्रेम शंकर बिंद संजय सिंह और देवपुरवा अनुदेशक कौशल, पीएस गड़बड़ा गोकुल प्रसाद शुक्ला, बबुरा रघुनाथ में राम सजीवन, खम्हरिया कला शिक्षा मित्र भरत लाल मिश्र, पथरौरा में शिक्षामित्र चंद्रमा सिंह, बनवा में शिक्षामित्र संतोष पांडेय, कवलझर शिक्षामित्र अर्चना सिंह, नदौली पटेहरा में ओम प्रकश तिवारी और बबुरा रघुनाथ में चपरासी नृपेंद्र बहादुर सिंह अनुपस्थित मिले। दुर्जनीपुर में सरफराज खान, मझियार में शिक्षक संजय कुमार शुक्ला, अरूण कुमार, जितेंद्र कुमार दुबे, शिक्षामित्र कृष्णा कुमार शुक्ला और अनिता देवी, खम्हरिया कला में शिक्षामित्र चंद्रिका प्रसाद मवैयाधाम में अनुदेशक वेद प्रकाश सिंह, बड़ाथौथा में अनुदेशक राम बाबू बनवा में शिक्षामित्र विमलेश कुमारी और अमदह में विजय कुमार अनुपस्थित मिले।
बीएसए गौतम प्रसाद ने अनुपस्थित नौ सहायक अध्यापक, एक अनुचर का एक दिन का वेतन के साथ ही नौ शिक्षामित्र तथा तीन अनुदेशकों का एक दिन का मानेदय काटने भारद्वाज का निर्देश दिया है। सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। तीन दिवस में स्पष्टीकरण नहीं देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।