मिर्जापुर।
जनपद में क्षय रोग विभाग द्वारा देश से टीबी रोग को 2025 तक समाप्त करने के माननीय प्रधानमंत्री के लक्ष्य को पूरा करने हेतु पूरी तन्मयता से निरन्तर प्रयास जारी रखा गया है। उक्त क्रम में 19 जुलाई को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में तमाम पुलिसकर्मियों को, तेजतर्रार एसपी सिटी संजय वर्मा के दिशा निर्देश में क्षय विभाग कर्मियों द्वारा टीबी एवं एचआईवी/ एड्स के प्रति विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा कर उन्हें जागरूक करने का कार्य किया गया।
क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित जनों को टीबी के संपूर्ण लक्षणों से परिचित कराते हुए, सरकारी अस्तर से दी जा रही समस्त नि:शुल्क सुविधाओं की जानकारी प्रदान की गई। पीएमडीटी कोऑर्डिनेटर दुर्गेश कुमार रावत द्वारा लोगों को एचआईवी एवं ऐड्स के अंतर को बताते हुए उनसे बचाव करने के उपाय पर प्रकाश डाला गया।
अंत में टीबी हॉस्पिटल प्रभारी डॉक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव द्वारा उपरोक्त रोगों से प्रभावित व्यक्तियों के खानपान व प्रयोग किए जाने वाले दवाओ के विषय में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में क्षय विभाग के एसटीएस अवध बिहारी कुशवाहा के साथ-साथ पुलिस विभाग के प्रतिसार अधिकारी राम दुलार यादव आदि उपस्थित रहे।