पडताल

एसपी ने थाना मड़िहान एवं थाने पर कैम्प कर रही पीएसी का किया आकस्मिक निरीक्षण, सम्बन्धित को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मिर्जापुर।
आज दिनांक 19.07.2022 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा थाना मड़िहान एवं थाने पर कैम्प कर रही पीएसी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सर्वप्रथम सलामी में लगी सलामी गार्द का मान प्रणाम ग्रहण किया गया तत्पश्चात् थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, बैरक, मेस इत्यादि का निरीक्षण किया गया।  थाना कार्यालय निरीक्षण के क्रम में कार्यालयी अभिलेखो एवं उनके रख-रखाव, कार्यालय में रखे विभिन्न अभिलेखों/रजिस्टरों जैसे-अपराध रजि0, भूमि विवाद रजि0, ग्राम अपराध रजि0, इत्यादि गहनता से चेक किया गया तथा सम्बन्धित को अभिलेखो को अद्यावधिक करायें जाने हेतु निर्देशित किया गया।

थाने पर बने साइबर हेल्प डेस्क, महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर महिलाओं एवं बालिकाओं के सम्मान, स्वावलंबन तथा जागरूकता के क्रम में उ0प्र0शासन द्वारा चलायें जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूक करते हुए उन्हे उनके अधिकारो के बारें में जानकारी देने के निर्देश दिये गए तथा महिला हेल्प डेस्क पर कार्यरत् महिला आरक्षी मनीषा कुमारी से पूछताछ में समुचित प्रत्युत्तर मिलने पर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा ₹ 500/- के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

प्रभारी निरीक्षक मड़िहान को थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ विनम्रता पूर्ण व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं को सुनने तथा थाने पर पंजीकृत मुकदमों में वांछित अभियुक्तों, ईनामिया, जिलाबदर, एन0बी0डब्ल्यू0 के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व शातिर अपराधियों के विरुद्ध गुण्डा, गैगेस्टर आदि की कार्यवाही तथा लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण एवं गैंगेस्टर अधिनियम में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित नियमित रूप से रात्रि गश्त, वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना परिसर भ्रमण कर थाना परिसर की साफ-सफाई एवं मुकदमाती मालों के उचित रखरखाव के निर्देश दिए गए।

।

थाना मड़िहान पर कैम्प कर रही पीएसी 42 वीं वाहिनी प्रयागराज की कम्पनी के निरीक्षण के क्रम में पीएसी गार्द की सलामी ली गई, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर सलामी गार्द का निरीक्षण कर बेहतर टर्न आउट पाये जाने पर ₹ 500/- के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया तथा शस्त्रागार, जिम हॉल इत्यादि का निरीक्षण कर आरक्षीगण को पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
उक्त निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, प्रभारी निरीक्षक थाना मड़िहान सहित पुलिस एवं पीएसी बल के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!