खास खबर

मीरजापुर के छात्र चंद्रशेखर प्रताप सिंह बने असिस्टेंट प्रोफेसर

मिर्जापुर। 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग से 2019 बैच के गोल्ड मेडलिस्ट, चंद्रशेखर प्रताप सिंह का चयन उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग(विज्ञापन संख्या 50) द्वारा आयोजित एडेड महाविद्यालयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती में चयन हुआ है।
चंद्रशेखर प्रताप सिंह मीरजापुर जिले के सेमरा गांव के श्री शकल नारायण सिंह उर्फ मटरू सिंह के नाती एवं श्री रुपेश कुमार सिंह के बेटे हैं। इन्होंने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट, जिले के ही विद्यालय एस. एन .पब्लिक स्कूल एवं डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल से क्रमशः किया, स्नातक एवं स्नातकोत्तर( अर्थशास्त्र) की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ली और वर्तमान में शान्ति निकेतन इंटर कॉलेज, पचोखरा ,मीरजापुर में प्रवक्ता-अर्थशास्त्र के पद पर नियुक्त हैं। यह मानते हैं कि इनकी सफलता का प्रेरणा स्रोत इनके दादाजी श्री शकल नारायण सिंह उर्फ मटरू सिंह हैं, जो पहले भारतीय सेना एवं बाद में वन विभाग में अपनी सेवा दे चुके हैं।

साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयनित चन्द्र शेखर प्रताप सिंह के साथ अनिल कुमार सिंह ,ग्रीन गुरु जी ने किया पौध रोपण – 19 जुलाई 2022 को 2577 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2577 वें दिन के क्रम में विद्यालय परिसर में कामिनी के पौध का रोपण असिस्टेंट प्रोफेसर, अर्थ शास्त्र के पद पर चयनित विद्यालय के अर्थ शास्त्र, प्रवक्ता, चन्द्र शेखर प्रताप सिंह के साथ किया।
पौध रोपण के समय विद्यालय के शिक्षक,गुप्तेश सिंह व अंश कालिक परिचारक राजेश कुमार व अनुज कुमार के साथ व ड्राइवर विजय बहादुर के सहयोग से किया गया।
इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने चन्द्र शेखर प्रताप सिंह को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

शुभकामना देने वालो में विद्यालय के अध्यक्ष, राजेन्द्र प्रसाद सिंह,प्रबन्धक, समरजीत सिंह,प्रधानाचार्य,ध्रुवबिन्दु सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी,प्रवक्ता गण,घनश्याम,अवधेश राम,आदित्य जायसवाल, सहायक अध्यापक गण,गुप्तेश सिंह,अशोक कुमार,विमल कुमार सिंह,उमेश सिंह,योगेश चन्द्र त्रिपाठी,शौरभ श्रीवास्तव,सूर्य प्रताप पटेल,राम अनुज व सहायक अध्यापिका,मीरा कुमारी तथा प्रीति सिंह व कम्प्यूटर शिक्षक, विशाल कुमार सिंह रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!