राष्ट्रीय

रघुवर मौर्या को एलआईसी के चेयरमैन ने किया सम्मानित

संत कुमार
राजगढ़, मिर्जापुर।
स्थानीय विकास खंड के ददरा गांव निवासी एक छोटे किसान के बेटे रघुबर प्रसाद मौर्य ने एलआईसी में कड़ी मेहनत करके इस कदर मुकाम हासिल किया कि भारतीय जीवन बीमा निगम के संपूर्ण भारत के चेयरमैन एमआर कुमार ने सोमवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान सभागार में मीट चेयर पर्सन महासम्मेलन में सम्मानित किया।

मौर्य से फोन पर हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि यह सम्मान हमारी नहीं बल्कि हमारे पालिसी धारकों का सम्मान है, मित्रों का सम्मान है, हमारे शुभचिंतकों का सम्मान है। उन्होंने इसका श्रेय अपने सम्मानित पालिसी धारकों एव अपने उर्जावान विकास अधिकारी राघवेन्द्र सिंह को दिया और कहा कि हम बहुत लोगों के जीवन में सुरक्षा प्रदान करने का बीड़ा उठाये हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना काल में बहुत से परिवारों को बीमा का क्लेम दिलवा कर परिवार को आर्थिक स्थिति से जूझने से बचाया है।

उन्होंने यह भी कहा कि बीमा का कार्य कठिन है पर करने योग्य हैं क्योंकि लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का सौभाग्य मिलता है। इससे परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है और बचत करने का अभ्यास हो जाता है। अन्त में कहा कि बीमा लेने से कोई व्यक्ति अमीर नहीं हो सकता, किंतु यदि कमाने वाला परिवार का मुखिया दुर्भाग्यवश नहीं रहा तो उसका परिवार गरीब नहीं हो सकता।

श्री मौर्य ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को चयनित किया गया था जिसमें हमारा भी नाम सम्मानित होने के लिए चयनित किया गया था। उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!