खास खबर

स्कॉर्पियो की चपेट में आने से पिता और फिर बेटे की हुई मौत, तो आक्रोशित परिजन स्कॉर्पियो मालिक के पिता को उठा लाए घर 

0 जमकर हुआ बवाल, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ 
राजगढ़, मिर्जापुर।
       चुनार थाना क्षेत्र एवं चौकी सक्तेशगढ़ के ग्राम पंचायत लहौरा के ककरहिया पूर्वा में मौत के बाद जमकर बवाल हुआ मौके पर भारी संख्या मे पुलिस बल पहुची और कस्बा छावनी में तब्दील हो गया।
   जानकारी के अनुसार दूधनाथ 50 वर्ष के पुत्र धर्मेन्द्र 32 वर्ष मिर्जापुर दवा कराकर बीते सोमवार को अपने घर अतरी आ रहे थे। वह अभी पड़री के पास पहुचा था कि स्कार्पियो ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया था। जिससे दूधनाथ की मौके पर ही मौत हो गयी तथा धर्मेन्द्र को गंभीर चोट लग जाने से ट्रामा सेन्टर भेजा गया था, इलाज के दौरान धर्मेन्द्र की भी आज मौत हो गई।
    मौत से क्षुब्ध होकर परिवारजन स्कार्पियो मालिक सेवा लाल निवासी लहौरा ककरहिया के घर पहुंच कर गाड़ी तोड़ फोड़ कर गाली गलौज देते हुए संजय के पिता को उठा ले गए। इस बात की पुलिस को  जानकारी होते ही मय फोर्स के साथ उप जिलाधिकारी चुनार, एडिश्नल एसपी सहित कई थानों के पुलिस पीएसी छावनी में तब्दील हो गई। उप जिलाधिकारी के समझाने एवम सरकार के द्वारा आर्थिक मदद दिलवाने की बात कहते हुए मामला को शांत कराया गया।
दायित्वों निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में उपनिरीक्षक निलम्बित
मिर्जापुर। 
बीते 18/7 सोमवार को थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत घटित दुर्घटना में दुधनाथ बिन्द निवासी गोलहनपुर अतरी बिन्द बस्ती थाना चुनार मीरजापुर की मृत्यु होने तथा उनके पुत्र धर्मेन्द्र बिन्द के गंभीर रूप से घायल होने के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत था।
उक्त अभियोग की विवेचना मे समय से समुचित कार्यवाही न करने एवं पदीय दायित्वों के निर्वहन मे विवेचक द्वारा लापरवाही बरतने के कारण उनि नसीम खाँ थाना पड़री को पुलिस अधीक्षक द्वारा निलम्बित कर दिया गया है। सम्बन्धित थाना प्रभारी व क्षेत्राधिकारी की भूमिका के सम्बन्ध मे जांच करायी जा रही है ।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!