0 मण्डलीय श्रम बन्धु की समीक्षा बैठक मे उठा मुद्दा
मिर्जापुर।
बुधवार को जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डलीय श्रम बन्धु की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। पंकज सिंह राना उपश्रमायुक्त मीरजापुर क्षेत्र, पिपरी सोनभद्र द्वारा मण्डलीय श्रमबन्धु के गठन के उद्देश्य पर विस्तार से अवगत कराया गया। उप श्रमायुक्त द्वारा संगठित तथा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकाें हेतु चलायी जा रही योजना के बारे में विस्तार से उपस्थित सदस्याें को जानकारी दी गयी।
सहायक श्रमायुक्त, द्वारा उ0 प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाआ व योजनाआ से लाभान्वित श्रमिकाें के बारे में विस्तार से उपस्थित सदस्याें को जानकारी दी गयी। बैठक में उपस्थित सदस्य दिनकर कपूर, अध्यक्ष, ठेका मजदूर यूनियन, सोनभद्र ने संविदाकाराें के माध्यम से क्रे्रसर प्लान्ट व खदान में काम कर रहे मजदूराें को मिलने वाले न्यूनतम मजदूरी के बारे में विस्तार अवगत कराया गया और यह जानकारी दी कि वर्तमान में सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम मजदूरी ठेका मजदूराें को नहीं दी जा रही है, जिस पर कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है।
वाहिद खान, सचिव, ऊनी कालीन बुनकर मजदूर सभा मीरजापुर द्वारा कालीन क्षेत्र एवं बीड़ी क्षेत्र में कार्य करने वाले मजदूराें को मिलने वाले न्यूनतम मजदूरी के बारे में जानकारी दी आैर उनकी समस्या के निदान हेतु चर्चा की। श्री खान ने कालीन उद्योग से ठेका व्यवस्था को समाप्त करने पर विशेष जोर दिया। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में प्रस्तुत विभिन्न समस्याआें का समाधान श्रम बन्धु की अगली बैठक से पूर्व किये जाने के निर्देश दिये गये। उप श्रमायुक्त मीरजापुर क्षेत्र पिपरी सोनभद्र द्वारा उपस्थित सदस्याें को बताया कि वर्तमान में कार्यदायी संस्थाआें द्वारा पोर्टल पर उपकर/सेस की फीडिंग नहीं की जा रही है।
जिलाधिकारी द्वारा उपकर/सेस विषय पर अलग से कार्यशाला आयोजित करने हेतु उप श्रमायुक्त मीरजापुर क्षेत्र, पिपरी.सोनभद्र को निर्देशित किया। बैठक में मण्डल स्तरीय श्रम बन्धु के सदस्य, सहायक श्रमायुक्त, मीरजापुर, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मीरजापुर आदि उपस्थित रहे।