पडताल

निरीक्षण के लिए चुनार कोतवाली पहुंचे एसपी, आमजन एवं छात्र छात्राओं से उनकी समस्याओं के संबंध में की पूछताछ

चुनार, मिर्जापुर।

पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली का वुद्धवार को निरीक्षण के लिए कोतवाली गेट पर पहुचते ही अपनी गाड़ी से उतर कर थाने गेट पर खड़ी मैजिक को तत्काल हटाने के लिए निर्देश दिए थाने के अंदर प्रवेश करते ही चुनार पुलिस द्वारा परेड सलामी दी गई इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, बैरक , कप्यूटर कक्ष, मालखाना,अभिलेख दफ्तर में हिस्ट्रिसिटर लिस्ट,एनसीआर रजिस्टर, साइबर सेल, मेष आदि का गहनता से जांच किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने हेड मुंशी से थाना क्षेत्र में कितने पेट्रोल पंप,शराब की दुकान, मंदिर, मस्जिद, बैंक, कितने गांव पड़ते हैं की जानकारी लिए।

महिला कांस्टेबल से एनसीआर में कितने घंटे बाद कार्यवाही हुई उसके उपरांत उन्होंने पूछा कि अधिकांश महिलाएं किस प्रकार की अधिक समस्या लेकर आती हैं पुलिस अधीक्षक ने नगर में पैदल गस्त के दौरान कोचिंग से पढ़ कर आ रही स्वाति मोदनवाल शालिनी कौशल से राजा हर्षवर्धन और महिला हेल्पलाइन के बारे मे जानकारी लिए बच्चियों के द्वारा सही उत्तर सुन कर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त किए। इसी दौरान बाइक से जा रहे दो छात्रों से दिमाक के बारे में पूछते हुए हेलमेट लगा कर चलने का निर्देश दिया।पैदल गस्त के दौरान सर्राफा बाजार में सर्राफ व्यवसाई से बात चीत कर सीसी कैमरे आदि के बारे में जानकारी लिए। बालूघाट पर कावरियों के सुरक्षा हेतु घाट पर प्रभारी निरीक्षक से बैरेकेटिंग व पुलिस व्यवस्था कराने के निर्देश दिए ।

चुनार नगर के चौक ,साहबराम गोला,रस्तोगी तिराहा,गंगेश्वरनाथ मंदिर, बालू घाट गुह्यराज निषाद मंदिर , पार्क गंगा घाट,किला मोड़ ,किला परेड ग्राउंड आदि स्थलो का निरीक्षण किया ।थाने पर उपस्थित तीन चौकीदारों के कार्य प्रणाली पर खुश हो कर पांच, पांच सौ रुपए इनाम देने की घोषणा किए ।इस दौरान एसएसआई गिरधारी सिंह सहित बड़ी संख्या में अन्य थाने की पुलिस बल मौजूद रहे।।

पुलिस अधीक्षक ने थाने पर पीसी करते हुए कहा की महिला अपराध,महिला सुरक्षा,कावरियों के लिए घाटों की सुरक्षा , ब्यापारियो की सुरक्षा ,गुंडा माफियाओं को चिन्हित कर कार्यवाही करते हुए उनकी संपत्ति को कुर्क करें।मुकदमे की विवेचनाएं गुणवत्ता पूर्वक निष्पक्ष रूप से करे।थाने के निरीक्षण में कुछ लोग के कार्य अच्छे मिले उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा ।जिनके कार्य में कमियां थी उनको सुधारने का कार्य किया जाएगा।आटो स्टैंड ट्रैफिक आदि की व्यवस्था दुरुस्त किया जाए।

पुलिस अधीक्षक ने चुनार सर्किल के थानों का अर्दली रूम कर अपराध एवं विवेचनाओं की की समीक्षा

विवेचकगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया 
आज दिनांक 20.07.2022 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा चुनार सर्किल क्षेत्रांतर्गत थाना चुनार, थाना जमालपुर व थाना अदलहाट का अर्दली रूम कर अपराध एवं विवेचनाओं की समीक्षा की गई । अपराधों की समीक्षा व विवेचनाओं के निस्तारण, संगीन अपराध, पॉक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराध, चोरी लूट आदि के अपराधों से संबंधित विवेचनाओं की प्रगति व उनके निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा की गयी । लंबित विवेचनाओं को अभियान चलाकर शीघ्र निस्तारित करने हेतु निर्देश दिए गए ।

इसके अतिरिक्त लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों, चरित्र सत्यापन, सम्मन, वारंट, टॉप टेन अपराधी पर कार्यवाही, एचएस पर कार्यवाही व अन्य दायित्वों की व्यापक समीक्षा कर निर्देश दिए गए । बीट प्रभारियों को अपने बीट की संपूर्ण जानकारी व अपराध एवं अपराधियों के बारे में अद्यतन जानकारी व गांव मुहल्लों में निरंतर भ्रमण कर पुराने एवं भूमि विवादो के प्रभावी समाधान हेतु निर्देशित किया गया ।

गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा मिशन शक्ति अभियान तथा महिला हेल्प डेस्क को और अधिक प्रभावी बनाने एवं सुदृढ़ कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के प्रति आवश्यक निर्देश दिया गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक चुनार, प्रभारी निरीक्षक अदलहाट व प्रभारी निरीक्षक जमालपुर सहित विवेचकगण उपस्थित रहे ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!