◆ नटवा तिराहे,पटेंगरा नाला,रेहड़ा,बुंदेलखंडी में हुआ जलजमाव
◆ कई इलाको में भारी बरसात से हुआ गड्ढा,सुरक्षा की दृष्टि से करायी गयी बैरिकेटिंग
◆ जलजमाव वाले इलाकों में नालियों की सफाई और अतिक्रमण हटाने के निर्देश
मीरजापुर।
बुधवार को हुई भारी बरसात के कारण नगर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उतपन्न हो गयी।नगर के नटवा तिराहे,रेहड़ा चूंगी,पटेंगरा नाला और बुन्देलखंडी समेत कई इलाकों में जलजमाव हो गया।कई इलाको में भारी बारिश के कारण सड़को पर गड्ढा भी हो गया।अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने रात में ही जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी के साथ मौके पर पहुँचकर सेक्शन मशीन द्बारा जलनिकासी करायी।
जहां नटवा अंडरब्रिज के नीचे जलनिकासी के बाद आवागमन सुचारू हुआ।नगर के बुन्देलखंडी में बुढेनाथ मन्दिर में भारी बारिश के कारण पानी मन्दिर में प्रवेश कर गया।जहां अधिशासी अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के साथ स्वयं मौके पर पहुँचकर जलनिकासी करायी। मुख्य सफाई निरीक्षक को गुरुवार की सुबह ही मन्दिर के आस-पास की नाली-नालों की गहराई से सफाई करने के साथ ही नालियों पर अतिक्रमण करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
नगर के नारघाट इलाके में सीवर का ढक्कन निकल कर बह गया था। उन्होंने मौके पर कर्मचारियों को बुलाकर सीवर के ढक्कन को लगवाया। भारी बरसात के कारण नगर के कई इलाको में जमीन धसने की भी घटना सामने आयी।नगर के लालडिग्गी,चेतगंज में बरसात के कारण बड़ा गड्ढा हो गया।अधिशासी अधिकारी ने मौके पर पहुँचकर सुरक्षा की दृष्टि से तुरंत ही बैरिकेटिंग कराने का निर्देश नगर अभियंता को दिया।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि भारी बारिश के देखते हुये उन इलाकों में नालियों के विशेष सफाई के निर्देश दिये गये है।जिन सड़को को बडा गड्ढा और जमीन धसने की बात सामने आयी।वहां तत्काल ही बैरिकेटिंग कराने के निर्देश दिये गये है।इन गड्डो को भरने के लिये नगर अभियंता को निर्देशित कर दिया गया है।