एजुकेशन

आयुषी उमर ने तोड़ा डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल का पिछला रिकार्ड

0 चार विषयों में प्राप्त किया शत प्रतिशत अंक,
जिले में लहराया परचम
मीरजापुर।
   केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली की 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों में हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया।
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब की आयुषी उमर ने स्कूल के पिछले सारे रिकार्ड तोड़कर 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया।
   उसको चार विषयों में शत-प्रतिशत अंक मिले है, बायो ग्रुप की ही शुभांगी जायसवाल (98.4 प्रतिशत) अंक पाकर दूसरे नंबर पर है, जबकि तीसरे नम्बर पर मैथ ग्रुप के सिद्धार्थ श्रीवास्तव और सुयश तिवारी है, दोनों ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। कामर्स ग्रुप में खुशबू यादव ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्तकर टॉप किया है।
    दूसरे नंबर पर ओजस्वी (96 प्रतिशत) और तीसरे नंबर पर कलश मेहरोत्रा (95 प्रतिशत) और निकुंज मेहरोत्रा (95 प्रतिशत) हैं। कुल 183 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी और विद्यालय का परिणाम बहुत अच्छा रहा। 99 से 90 प्रतिशत अंक पाने वाले लगभग 25 विद्यार्थी है।
स्कूल के डाइरेक्टर अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह, प्रधानाचार्या कंचन श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। लड्डू खिलाकर उनको शुभकामनाएँ दीं। अध्यापकों के परिश्रम की भी उन्होंने सराहना की।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!