एजुकेशन

सेमफोर्ड स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई 12 वी की परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन

मिर्जापुर। 
शुक्रवार 22/07 को सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परिणाम में सेमफोर्ड स्कूल मीरजापुर ने शानदार प्रदर्शन किया है। कुल 40 बच्चों में से 11 बच्चों ने परचम लहराते हुए शानदार सफलता प्राप्त की, जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है।  प्रथम स्थान पर सौम्या सिंह ने 95.40% अंक, दूसरे स्थान पर उर्वी मिश्रा ने 95.00% अंक, तीसरे स्थान पर ईशू यादव ने 94.00% अंक, चौथे स्थान पर किशन मिश्रा ने 90.00% अंक, पांचवें स्थान पर आयुष दुबे ने 89.80% अंक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है।
    साथ ही विषयवार अधिकतम अंक पाने वाले छात्र/छात्राओ में हिन्दी मे अर्पिता सिंह, इशु यादव, सौम्या सिंह, आशी गौंड (91/100), अंग्रेजी में सौम्या सिंह (98/100), गणित में सौम्या सिंह (97/100), भौतिक विज्ञान मे इशु यादव, सौम्या सिंह, उर्वी मिश्रा (95/100), रसायन विज्ञान मे इशु यादव (97 / 100), जीव विज्ञान मे शानवी पुजारी (88/100), अर्थशास्त्र मे अदिती द्विवेदी (92/100), बिजनेस स्टडीज मे किशन मिश्रा (96/100), एकाउन्टेसी मे किशन मिश्रा (90/100), फिजीकल एजुकेशन मे आयुष दुबे (96/100), पेंटिंग मे अंजली सिंह एवं अरुण कुमार मौर्या (95/100) शामिल हैं।
   विद्यालय की इस गौरवशाली उपलब्धि पर डायरेक्टर इं0 विवेक बरनवाल ने सफल हुये छात्र व छात्राओं को उनकी स्वर्णिम सफलता पर हार्दिक शुभकामनायें दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० राकेश दुबे ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के सन्तोष कुमार सिंह (उप प्रधानाचार्य), सन्तोष कुमार विश्वकर्मा, जावेद खान वारसी, अनिल कुमार यादव, रवि अग्रहरी, अंकित खत्री, हर्ष सेठी, शर्मिला सिंह, संगीता शर्मा, शबाना परवीन, सन्तोष कुमार, विकास श्रीवास्तव, सुमित कुमार, धीरज केसरी व सभी अध्यापक उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!