चुनार, मिर्जापुर।
अपराध पर अंकुश व अपराधीयो की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहें अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक त्रीवेणी लाल सेन बृहस्पतिवार को मय टीम के साथ कस्बा अन्तर्गत लाल दरवाजा मे चेकिंग के दौरान मुखवीर के निशान देही पर नगर के राम घाट स्थित मंदिर से दो सौ दस ग्राम मादक पदार्थ (हेरोइन) के साथ सायंकाल 6.5 बजे तीन अभियुक्त क्रमशः लल्लू निवासी दक्षिणी टेकौर, सनी राही निवासी सराय टेकौर, सीतल मोदनवाल निवासी बस स्टैंड दुर्गा मंदिर मोड़ को गिरफ्तार कर एन डी पी एस की धारा 8/21 की तहत शुक्रवार को जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक के कार्यवाही व हेरोइन बाजों की धर पकड़ में नगर के संभ्रांत लोगों में खुशीयां के साथ एक विश्वास जागृत हुआ है कि कोई तो निरीक्षक ऐसा आया जो नवयुवकों के भविष्य को खतरें मे होने से बचाने के लिए एक प्रयास तो किया और सफलता भी मिली। आशा ही नही वरन पूर्ण विश्वास है कि अब मादक पदार्थो की खुले आम विक्री करने व सेवन करने वालो से नगर पूरी तरह से मुक्त होगा।