0 शिक्षा जीवन का सार सिखाती ,सब परेशानियों से हमें बचाती।
मिर्जापुर।
बच्चों को हर दिन घर पर आधारित शिक्षा और स्कूल पर आधारित शिक्षा के बीच एक पुल पार करना पड़ता है। इसी परिवर्तन को सरल बनाने के लिए आज हमारे विद्यालय डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल संकटमोचन शाखा में कक्षा 6 से लेकर 9 तक के छात्र-छात्राओं द्वारा 6 सदनों (House) के मध्य सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता मे सभी सदनों के छात्र-छात्राओं तथा सदन की आइसिज ने भी बड़े उल्लास के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन कार्यक्रम आइसी श्रीमती वर्षा जायसवाल के सानिध्य में किया गया। प्रतियोगिता का प्रारंभ श्रीमती अपराजिता सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया।
डायरेक्टर अपराजिता ने सिंह कहा कि शिक्षा जीवन का सार सिखाती ,सब परेशानियों से हमें बचाती। शिक्षा जीवन का आधार है, इसके बिना सब बेकार है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मिट्ठू बनर्जी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया ।कार्यक्रम को बड़े ही सुचारू ढंग से संपन्न किया गया।