मिर्जापुर

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दृष्टिगत जनपद सभी पंचायत भवनों पर करें लाइटिंग: जिलाधिकारी

0 सर्वश्रेष्ट कार्य करने वाले कार्मिको को किया जायेगा सम्मानित

0 ‘‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम’’ के अन्तर्गत शासकीय/गैर शासकीय/अर्द्धशासकीय एवं निजी प्रतिष्ठानों पर फहराया जायेगा तिरंगा झण्डा

मीरजापुर। शासन के निर्देश के क्रम में स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पूरे देश में गरिमामय रूप से मनाया जा रहा है। दिनांक 11.08-2022 से दिनांक 17.08.2022 के मध्य हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक नागरिक को अपने घर एवं शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराना लक्षित है। दिनांक 11.08.2022 से दिनांक 17.08.2022 तक स्वतन्त्रता सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकार प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा जनपद के सभी ग्राम पंचायतो, क्षेत्र पंचायतो तथ जिला पंचायतो में कार्यक्रम को सम्पन्न कराने हेतु अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिये कराये जाने वाले क्रियाकलापो के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी द्वारा अपने जारी में आदेश में निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद की ग्राम पंचायते 800, क्षेत्र पंचायतें -12 तथा जिला पंचायत द्वारा अपने कार्यालय परिसर में झण्डारोहण किया जाएगा तथा ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम सचिवालय में, ब्लाक प्रमुख द्वारा क्षेत्र पंचायत व अध्यक्ष जिला पंचायत द्वारा जिला पंचायत कार्यालय में झण्डा रोहण किया जाएगा। समस्त ग्राम पंचायत परिसर, क्षेत्र पंचायत परिसर व जिला पंचायत परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। जिला पंचायत द्वारा अपने क्षेत्र में कराये गये कार्यों में सर्वश्रेष्ठ कार्य का चयन कर सम्बन्धित अवर अभियन्ता व सम्बन्धित विकासकर्ता को सम्मानित किया जाएगा। ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत परिसर में वृक्षारोण का कार्यक्रम किया जाएगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित प्रभात फेरी स्थल/मार्गो, पार्कों एवं शहीद स्मारकों में विशेष साफ-सफाई की व्यवस्था की जाये। दिनांक 11.08.2022 से दिनांक 17.08.2022 तक पंचायत भवनों पर लाइटिंग की व्यवस्था भी करायी जायेगी।

गम्भीरता से सुना जाय फरियादियो की पूरी बात, फिर करे निस्तारण -जिलाधिकारी

0 जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कोतवाली थाना चुनार में सुनी गयी जन समस्याये

0 शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी थानो में आयोजित किया गया ‘‘थाना समाधान दिवस’’

मीरजापुर। शासन के मंशानुरूप थाना स्तर पर ही जन समस्याओ का निस्तारण करने के दृष्टिगत जनपद के सभी थानो पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कोतवाली थाना चुनार में उपस्थित होकर जन समस्याओ को सुना। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी श्री शिव प्रताप शुक्ल द्वारा कोतवाली थाना विन्ध्याचल में पुलिस अधीक्षक नगर श्री संजय वर्मा के साथ थाना समाधान दिवस में आये हुये फरियादियो की समस्याओ को सुना गया।
थाना चुनार में ग्राम भेड़ी निवासी श्रीमती के द्वारा शिकायत की गयी कि सरकारी रास्ते पर बिछाये गये खंड़जा को गाॅव के कुछ दबंग किश्म के लोगो के द्वारा उखाड़ कर फेक देने तथा उस पर कब्जा करने तथा आने जाने से मना किया जा रहा हैं तथा रोकने पर मारपीट की गयी, जिस पर लेखपाल के द्वारा भी बताया गया कि गाॅव के दबंग व्यक्ति द्वारा खंड़जा को उखाड़ दिया गया है जबकि वह सरकारी रास्ता है शिकायत जिलाधकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल मौके पर पुलिस व राजस्व टीम भेजकर कार्यवाही करने तथा दोषी व्यक्ति के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

इसी प्रकार जमीन के एक अन्य विवाद पर जिलाधिकारी द्वारा 02 दिन के अन्दर पैमाइश कराकर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित राजस्व निरीक्षको, लेखपालो तथा पुलिस अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि थाना समाधान दिवस, तहसील दिवस या जनता मुलाकाती में आने वाले फरियादियो की पूरी बात को गम्भीरता से सुना जाय। तथा उनकी समस्याओ का गुणवत्तापूर्ण ससमय निस्तारण कर उन्हें संतुष्ट किया जाय। भूमि विवाद से सम्बन्धित मामलो में पुलिस व राजस्व की टीम संयुक्त रूप से मौके पर जाय तथा दोनो पक्षो को बुलाकर मामले का निस्तारण किया जाय। उन्होने कहा कि निस्तारण के गुणवत्ता का फीडबैक शासन द्वारा फरियादियो के मोबाइल पर फोन कर लिया जाय रहा हैं। अतएव शिकायतो का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाय। फीडबैक में यदि फरियादी असंतुष्ट होता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

वी0एच0एन0डी0 सेशन का निरीक्षण एवं गुरूसण्डी पी0एच0सी0 कोविड टीकाकरण
0 कार्ययोजना की मुख्य विकास अधिकारी द्वारा की गयी समीक्षा

0 अनुपस्थित रहने पर दो ए0एन0एम0 को कारण बताओ नोटिस, सुपर  वाइजर को चेतावनी एवं पंचायत सहायक को शो काज नोटिस

मीरजापुर।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस द्वारा प्रातः 9.30 बजे ग्राम पंचायत नुआंव विकास खण्ड सीटी में यूनीसेफ के डी0एम0सी0 श्री अखिलेश शर्मा के साथ पंचायत भवन पर बच्चों को किये जा रहे टीकाकरण एवं वैक्सिनेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय पंचायत भवन बन्द पाया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित पंचायत सहायिक श्रीमती ज्योति को कारण बताओ नोटिस निर्गत करें ए0एन0एम0 श्रीमती माया देवी अनुपस्थित पायी गयीं, जबकि टीकाकरण का समय प्रातः 9.00 बजे से निर्धारित है। सी0एम0 ओ0 को निर्देशित किया जाता है कि सम्बन्धित ए0एन0एम0 का आज दिनांक 23.07.2022 का वेतन अवरूद्ध करते हुये कारण बताओ नोटिस जारी करते हुये एक सप्ताह के अन्दर स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी स्पष्ट संस्तुति सहित आख्या प्रस्तुत करें। आशा श्रीमती पुष्पा देवी उपस्थित पायी गयीं। इनके द्वारा बताया गया कि आज केन्द्र पर कुल 07 बच्चों को टीकाकरण किया जाना है. यह भी बताया गया कि एक महिला सुनीता अपनी बच्ची रूनझुन को टीका नहीं लगवा रही है। सम्बन्धित लाभार्थी द्वारा बताया गया कि बच्ची के बीमार होने के कारण टीका नहीं लगवा पायी है के घर जाकर अधोहस्ताक्षरी द्वारा टीका की महत्ता से अवगत कराते हुये टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया गया। बीएचएनडी मझिगवां ग्राम मझिगवां में बच्चों को किये जा रहे टीकाकरण एवं वैक्सिनेशन का प्रातः 10.25 बजे निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान आशा श्रीमती सीमा देवी उपस्थित रहीं, किन्तु ए0एन0एम0 श्रीमती सुदामा देवी अनुपस्थित पायी गयीं. जबकि टीकाकरण का समय प्रातः 9.00 बजे से निर्धारित है सी0एम0ओ0 को निर्देशित किया जाता है कि सम्बन्धित ए0एन0एम0 का आज दिनांक 23.07.2022 का वेतन अवरुद्ध करते हुये कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अन्दर स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी स्पष्ट संस्तुति सहित आख्या प्रस्तुत करें। आशा कार्यकर्त्री द्वारा बताया गया कि मनोज की पुत्री बीमार होती है, इसलिये वे टीका नहीं लगवायेंगे। आशा को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित व्यक्ति से सम्पर्क कर टीका की महत्ता से अवगत कराते हुये टीकाकरण हेतु प्रेरित करें। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 11ः20 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरुसण्डी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के समय यूनीसेफ के डी0एम0सी0 श्री अखिलेश शर्मा एवं श्री प्रदीप कुमार एमओआईसी उपस्थित रहे। श्री अजय कुमार सुपरवाइजर निरीक्षण के समय तक स्वास्थ्य केन्द्र पर ही रहे, जबकि इन्हें प्रातः 9.00 बजे ही क्षेत्र भ्रमण जाना प्रस्तावित था. इन्हें कड़ी चेतावनी देते हुये क्षेत्र में जाने का निर्देश दिया गया। एमओआईसी ने बताया कि इस केन्द्र पर कुल 37 ए0एन0एम0, जिसमें 19 नियमित एवं 18 संविदा पर कार्यरत हैं। गुरूसण्डी स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत कुल 184 ग्राम आच्छादित हैं। इस स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत टीकाकरण / वैक्सिनेशन हेतु कुल 29 सब सेंटर बने हैं, जहाँ पर बच्चों को टीकाकरण एवं वैक्सिनेशन किया जा रहा है। वैक्सिन की उपलब्धता के बारे में बताया गया कि मब्वअपेीपसक- 770, ब्वअंÛपद- 330 क्वेम उपलब्ध है। एमओआईसी ने बताया कि कल 400 डोज लगे थे। केन्द्र पर कोवैक्सिन का स्टाक दिनांक 04.07.2022 को समाप्त होने तथा एक सप्ताह देर से दिनांक 12.07.2022 को डिमाण्ड करने पर एमओआईसी को कड़ी चेतावनी देते हुये निर्देशित किया गया कि कोविड वैक्सिनेशन ध् टीकाकरण का इंजेक्शन समाप्त होने से पहले ही डिमाण्ड कर ली जाय तथा इसका अंकन पंजिका में भी अंकित किया जाय। एमओआईसी को यह भी निर्देशित किया गया कि कोविड वैक्सिनोन/ टीकाकरण के इंजेक्शन की उपलब्धता प्रतिदिन देखें तथा आवश्यकतानुसार समय पर तत्काल इसका डिमाण्ड कर लें। प्रतिदिन वैक्सिन लगे डोज का विवरण टीमवार रजिस्टर में दिनांक सहित अंकित किया जाय। इस केन्द्र पर कुल 157046 च्तमबंनजपवद क्वेम है, जिसे आजादी के अमृत महोत्सव में 8-10 सप्ताह में लगाना है। प्रतिदिन का लक्ष्य 2243 है 29 ेनइबमदजमतम है, प्रतिदिन का माइकोप्लान तैयार करने और इसकी प्रतिदिन समीक्षा करने, प्लान को दो दिन पूर्व तैयार कर अन्य सहयोगी विभाग बी0डी0ओ, ए0डी0ओ0 पंचायत, डी0आई0ओ0एस0 से सहयोग प्राप्त करने, डी0आई0ओ0एस0 से इंटर कालेज / डिग्री कालेज का लिस्ट प्राप्त करने, वैक्सिन का इंतजार न कर प्लान पूरे सप्ताह का बनाने तथा आशा के पास पहले से च्तमबंनजपवद क्वेम की लिस्ट उपलब्ध रहने हेतु निर्देशित किया गया। सभी सुपरवाइजर क्षेत्र में समय से पहुँचकर वैक्सिनेशन में सहयोग पेदान करें। तदुपरान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र दिलमन देवरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। केन्द्र पंचायत भवन में संचालित किया जा रहा है। बच्चे जमीन पर प्लास्टिक के बोरे पर बैठे थे तथा 4 बच्चे बरामदे में बैठे पाये गये, जहाँ पर बहुत गंदगी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री एवं सहायिका निर्धारित ड्रेस में नहीं थी।

।

निर्देशित किया गया कि केन्द्र पर ड्रेस कोड में उपस्थित रहें। केन्द्र पर कुल 80 बच्चे पंजीकृत है, आज कुल 22 बच्चे उपस्थित थे। इतनी कम उपस्थिति के बारे में पूछने पर संतोषजनक उत्तर नहीं दिया जा सका। इस पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री को फटकार लगाते हुये निर्देशित किया गया कि बच्चों के घर अभिभावकों को प्रेरित कर अधिक से अधिक बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय। मौके पर उपस्थित प्रधान प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि आज ही केन्द्र पर दरी की व्यवस्था करा दें। इसके पश्चात पंचायत सहायक का कक्ष देखा गया। पंचायत सहायक श्रीमती रीना देवी उपस्थित रहीं तथा कम्प्यूटर लगा हुआ पाया गया। पंचायत भवन का शौचालय काफी गंदा है. बताया गया कि स्कूल के बच्चे प्रयोग करते हैं, इसलिये गंदा हो जाता है। सफाईकर्मी के बारे में बताया गया कि श्री जगरनाथ सफाईकर्मी तैनात हैं, जो प्रतिदिन गांव में आते हैं तथा सफाई करते हैं। पंचायत सहायक को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन समय से कार्यालय उपस्थित रहकर कार्यों का सम्पादन सुनिश्चित करें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!