मिर्जापुर।
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने 24 जुलाई को जनपद के भरुहना (पटेल चौक) स्थित अपने नए जन सम्पर्क कार्यालय का विधि पूर्वक फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि आज जनपद के मुख्यालय पर अपना दल (एस) कार्यालय को आम जनता को समर्पित किया जा रहा है। अब जनपदवासियों की समस्याओं के निदान में तेजी आएगी। अब हमारा कार्यालय और भी ज्यादा व्यवस्थित ढंग से संचालित होगा। हमारा प्रयास होगा कि आम जनमानस की समस्याओं की बेहतर ढंग से सुनवाई हो सके, उसका बेहतर निराकरण हो सके और ज्यादा से ज्यादा विकास की परियोजनाएं जनपद मिर्जापुर में लायी जा सकें। इस पूरे उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह जनसंपर्क कार्यालय आज मैं मिर्जापुर की जनता को समर्पित कर रही हूं।
इस अवसर पर प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप विभाग के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है, यहां कार्यालय खुलने पर जनता जनार्दन के बीच एक अच्छा संवाद स्थापित होगा और एक कार्यालय अपना दल एस का होगा। उन्होंने कहा कि अपना दल (एस) पार्टी का लगातार जनाधार बढ़ता जा रहा है। आने वाले समय में कार्यकर्ता पार्टी की जनहितैषी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। ताकि हर व्यक्ति पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं को समझ सके। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहें।
इस मौके पर पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव नागेंद्र सिंह पटेल, नगर विधायक श्री रत्नाकर मिश्र, मड़िहान विधायक रामशंकर सिंह पटेल, मझवां विधायक डॉ विनोद बिंद, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह, अपना दल एस के जिलाध्यक्ष इंजी राम लोटन बिंद, ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह, मेघनाथ पटेल, प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह पटेल, दुर्गेश पटेल, ज्ञानचंद कनौजिया, वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदंबा प्रसाद, राधेश्याम पटेल, मनोज कुमार बिंद, सुरेश पाल, भाजपा महामंत्री हरिशंकर सिंह, श्रीमती सुषमा पांडे, श्रीमती पुष्पा देवी, अमित, श्यामसुंदर केसरी, सुजीत मोदनवाल, रामाश्रय सरोज, गिरीश चंद पटेल, नसीम कुरैशी, हर्षित पटेल, सुरेश पटेल, अवधेश पटेल, दिलीप पटेल, रवि शंकर सिंह पटेल,रामाश्रय शर्मा, योगेश पटेल, धनंजय सिंह पटेल, राधेश्याम पटेल, शंकर सिंह चौहान,परमेश्वर, संदीप पटेल, विजय शंकर केसरी, गोपालदास बर्मा, इंद्रेश बहादुर सिंह, गुरूपिंदर सिंह, श्रीमती नमिता केसरवानी, श्रीमती अर्चना अग्रहरी, श्रीमती रेनू भर्तियां, श्रीमती गीता केसरवानी, श्रीमती किर्ति केसरी, संतोष कुमार पटेल, मुस्तफा, लालधर ,जनार्दन कोल, दीपचंद पटेल, राजकुमार पटेल, श्रीमती निशा बिंद,लालमन पटेल, बाबूलाल, रामलाल, मुनाउ, सुरेश चंद बिंद, रतन जायसवाल, अजय मौर्या, भगवान दास प्रजापति, महेश प्रजापति, बाबू लाल, सुमन प्रजापति, विद्या विश्वकर्मा, संतोष कुमार विश्वकर्मा, सतीश चंद केसरवानी, सूरज सोनी, अखिलेश बिंद, अजय कुमार पाठक, आनंद तिवारी, शिवम अग्रहरी, हर्षित पटेल, नारायण सिंह, शिवराम, विकास सोनकर, जय शंकर पटेल, आदि लोग उपस्थित रहें।