मिर्जापुर

रोटेक्ट क्लब विंध्याचल ने बीएसए कार्यालय कैंपस में रोपे फ़लदार और छायादार पौधे

मिर्जापुर।
रविवार को रोट्रेक्ट क्लब विंध्याचल के सदस्यों ने नगर के बरियाघाट स्थित बेसिक शिक्षा कार्यालय में आम, अशोक, अमरूद, नीम आदि के आधा दर्जन पौधे लगाए। साथ ही संस्था के सदस्यो ने उनकी रक्षा के लिए उसको ट्री गॉर्ड जाली से कवर किया जिससे कि पौधा सुरक्षित रहे और जल्द से बड़ा हो जाए।
    क्लब अध्यक्ष आदित्य सिंह ने बताया कि हमारा क्लब प्रत्येक वर्ष सावन में पौधरोपण करता हैं, परन्तु ये देखा गया हैं कि जिसमें कई पौधे ख़राब हो जाते हैं इसलिए इस बार उनको जाली से रखा गया हैं, जिससे कि वो बड़े हो जाए सुरक्षित रहे। सचिव नियति अग्रवाल ने बताया कि आज इस कार्यक्रम में आनंद गुप्ता, किशन गुप्ता, अभिषेक गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। हम आगे भी पौधरोपण करते रहेंगे।
  क्लब एडवाइजर मयंक गुप्ता ने कहा कि आज हम लोगो ने बी एस ए आफिस में ये पौधरोपण कार्यक्रम किया हैं जिससे कि पौधे बड़े होने पे यहाँ आने जाने वालों को धूप आदि से राहत मिल सके। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब विंध्याचल के अध्यक्ष महावीर सेठिया और सचिव सरीश सिंह,अपूर्वा शुक्ला, विवेक सिंह राजपूत, अर्पिता वर्मा, सत्यम गुप्ता, रिसभ वर्मा, दिनेश सिंह, प्रियांशु अग्रवाल, दिमेंद्र केशरी, नीतू सोनी, कृष्णा केशरी, शुभम जायसवाल, शशांक श्रीवास्तव आदि सदस्य मौजूद रहे।
।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!