0 31 जुलाई को टेडूवाबाबा डाक बंगला से पैदल मार्च करते नारायणपुर सरदार पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण कर करेंग क्का जाम
अहरौरा, मिर्जापुर।
भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा दिन रविवार को दोपहर 12 बजे जिलाध्यक्ष कंचन सिंह फौजी के आवास पर जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता कंचन सिंह ने की और संचालन वीरेंद्र सिंह जिला महासचिव ने क़िया। जिसमें निम्न समस्याओ पर अवर्षण की वजह से जनपद को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए। संयुक्त किसान मोर्चा के अहवाहन पर 31 जुलाई 2022 को टेडूवा बाबा डाकबंगला से पैदल मार्च करते हुए नारायणपुर सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चक्का जाम किया जाएगा।
ब्लॉक जमालपुर तहसील चुनार अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 7 पर बरईपुर गेट के सामने डिवाइडर लगाकर बंद कर दिया गया है, जिस पर डोमरी सम्पर्क मार्ग हैं जिससे लगभग 20 गांव के लोगों के लिए समस्या उत्पन्न हो रही हैं उसे खोला जाए। रेलवे कॉरिडोर बनने के कारण गोरखपुर माफी, कुंडा डीह, जादवपुर, इत्यादि ग्रामों का बना साइफन व नाली ध्वस्त कर दी गई हैं जिससे पानी निकासी नहीं हो पा रहा है नाली खुदवाई जाए। सिंचाई खंड चुनार अन्तर्गत भाई पुर फीडर से जमालपुर क्षेत्र के किसानों को नहर चल रहीं हैं टेल तक पानी देना सुनिश्चित किया जाए। ढेलवासपुर साइफन से भोका नाले तक निकास के नाले पर अतिक्रमण हो गया है जिससे पानी नहीं निकल पा रहा है इसकी सफाई कराई जाए।
सिंचाई खंड चुनार अंतर्गत ककरही माइनर में कुलावा नंबर एक ध्वस्त हो गया है उस का निर्माण कराया जाए। सिंचाई खंड चुनार अंतर्गत चौकिया ब्रांच से निकला देवरिला माइनर जो कि हेड और टेल पर दोनों तरफ से बन चुका है लेकिन बीच में 100 मीटर के आस पास लिंक नहीं जुड़ा है इसको तुरंत जोड़ा कराया जाए। 26 जुलाई 2022 को जिला मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन करते हुए जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग पत्र जिलाधिकारी को प्रेषित करेगा।
इस दौरान किसान नेता प्रहलाद सिंह प्रदेश सचिव, सिद्धनाथ सिंह प्रदेश सचिव, विरेंद्र सिंह जिला महासचिव, अनिल सिंह मंडल अध्यक्ष, कंचन सिंह फौजी, जिला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह सावित्री देवी जिलाध्यक्ष, राम सिंगार सिंह, शीतला प्रसाद सिंह, राम सिंह, लक्ष्मण सिंह, राम सूरत सिंह, परशुराम मौर्य ,माधव सिंह प्रधान, मोहम्मद अलाउद्दीन ,राजेश यादव ,शिवप्रसाद सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, अवधेश नारायण सिंह ,विश्वनाथ सिंह, मनोज सिंह ,नरसिंह, दिनेश कुमार, पटेल, गुलाब सिंह, रतनलाल चौरसिया।