मिर्जापुर।
स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में नेशनल चैंपिनशिप का आयोजन 19 से 22 जुलाई को नई दिल्ली के एमकेसीएस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया गया। जिसमे विभिन्न राज्यों के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जैसे, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, हैदराबाद,केरल और आदि राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। यहां पर विभिन्न खेलो का आयोजन किया गया। कबड्डी, फुटबाल, वालीवॉल,एथलेटिक्स, जुडो कराटे, हाकी और कई खेलो का आयोजन किया गया।
उत्तर प्रदेश के तरफ़ के कई खिलाड़ियों के विभिन्न खेल का प्रदर्शन किया। दौड़ वॉलीबॉल, कबड्डी और क्रिकेट के खेल में प्रदर्शन किया। क्रिकेट में उत्तर प्रदेश की टीम में मिर्जापुर के खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया। एकेडमी के राष्ट्रीय कोच वीरेंद्र सिंह की देख रेख में प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ियों ने दौड़ में, फुटबॉल और कबड्डी में उच्च स्तर का प्रदर्शन किया और प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे और गोल्ड और सिल्वर मेडल पर अपना स्थान प्राप्त किया।
राष्ट्रीय स्पोर्ट्स एकेडमी के एथलेटिक्स में मो. आरीफ ने 3 किलोमीटर में प्रथम स्थान पर गोल्ड मेडल जीता और किशन यादव ने 200 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त कर ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। वही क्रिकेट में उत्तर प्रदेश का मुक़ाबला दिल्ली के एम के सी एस की टीम से था मगर मौसम ख़राब होने के कारण मैच को स्थगित करना पड़ा।
इसकी वजह से दिल्ली की टीम समय से न पहुंचने के कारण उत्तर प्रदेश की टीम को विजय घोषित किया गया, जिसमे टीम को गोल्ड मेडल और जीत की ट्रॉफी के साथ विजय घोषित किया गया। मिर्जापुर के खिलाड़ियों मे शिवम सरोज, तनमय श्रीवास्तव, सास्वत कसेरा, कृष्ण श्रीवास्तव, आनन्द कुमार, हनी अग्रहरि, अनिकेत, प्रियांशु, विनय मिश्रा और अब्दुल कलाम रहे।
मंगलवार को टीम दिल्ली से मिर्जापुर वापस हुई, जिसमें मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर राजपुत स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों के द्वारा समान समारोह रखा गया। दिल्ली से जीत प्राप्त कर खिलाड़ियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभी चयनित खिलाड़ी अगस्त के 31 तारीख़ को अंतराष्ट्रीय खेल के लिए चयनित हुए है और मिर्जापुर से टीम 25 अगस्त को नेपाल पोखरा में अंतराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेगी।