मिर्जापुर।
नगर के भरुहना स्थित घनश्याम बिनानी एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी छात्रों ने अपने उत्कृष्ट परीक्षा फल का प्रदर्शन कर अपने संस्थान और जनपद का गौरव बढ़ाया है। संस्थान की निर्देशिका प्रो. डॉ. जीशान अमीर एवं एमबीए कॉलेज के पूरे स्टाफ में खुशी का माहौल है और सभी ने छात्रों को इस सफलता पर बधाई दी है।
23 जुलाई को एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी ने अपना एमबीए फाइनल ईयर का रिजल्ट घोषित किया, जिसमें श्रद्धा श्रीवास्तव ने 7.6 सीजीपीए के साथ सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। संस्थान ने एमबीए के परीक्षा फल में 87% स्टूडेंट्स ने प्रथम श्रेणी में और साथ ही 44% स्टुडेंट्स ने प्रथम श्रेणी Honours से उत्ती्र्ण किया।
इन मेधावी छात्रों की उत्कर्ष सफलता पर GBAMS परिवार ने हर्ष और उल्लास के साथ सभी छात्रों को हार्दिक बधाई दी।
संस्थान की निर्देशिका प्रो. डॉ. जीशान अमीर ने बताया कि इन सभी छात्रों का संस्थान द्वारा उच्च कोटि की कंपनियों में फाइनल प्लेसमेंट भी हो चुका है। आशा है कि संस्थान के सभी छात्र GBAMS का नाम सदैव रौशन करेंगे।