मिर्जापुर।
मंगलवार को जिले के विकास खंड सीखड अंतर्गत नरोत्तम सिंह पदम सिंह राजकीय महाविद्यालय के बच्चों एवं उपस्थित कर्मचारियों के बीच क्षय रोग (टीबी) जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षय रोग विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित जनों के बीच टीबी रोग के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें रोग के संपूर्ण लक्षणों से परिचित कराने का कार्य किया गया।
सतीश यादव द्वारा बताया गया कि यह रोग विश्व के 10 खतरनाक बीमारियों में से एक है तथा यह भारत देश में संक्रमण रूपी बीमारियों के श्रेणी में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने बताया कि इसके बैक्टीरिया इंसान के शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित करते हुए उसे टीबी रोगी बना सकता है, इसलिए आप सभी उपरोक्त बताए गए लक्षणों से यदि किसी को भी प्रभावित पाते हैं, तो उसे तत्काल नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में मदद करके, संदिग्ध मरीज को नि:शुल्क जांच इलाज की सरकारी सुविधा दिलाने में सहयोग करते हुए अपने और दूसरों को इस जानलेवा बीमारी से बचाने रखने एवं 2025 तक देश से इस बीमारी को समाप्त करने के लक्ष्य को पूरा करने में मददगार बने।
विद्यालय द्वारा क्षय रोग कार्यक्रम के तत्पश्चात कारगिल दिवस के अवसर पर देश हित में शहीद / घायल सैनिकों को याद करते हुए उनके द्वारा किए गए योगदान के प्रति अपनी श्रद्धांजलि समर्पित करने का सराहनीय किया गया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान मृणालिनी सिंह (प्राचार्य), प्रवक्ता डॉक्टर दिनेश यादव, डॉ राघवेंद्र सिंह, डॉक्टर रामनरेश यादव, डॉक्टर प्रेम यादव आदि विद्यालय स्टाफ के साथ साथ क्षय विभाग के प्रदीप कुमार एसटीएस उपस्थित रहे।