मीरजापुर।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने विकास खण्ड सीखड़ के विद्यालयों एवं अध्यापकों के सम्बन्ध में अनेक शिकायतें प्राप्त होने के कारण दिनांक 26.07.2022 को प्राथमिक विद्यालय हांसीपुर द्वितीय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपट्टी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में शिक्षा की गुणवत्ता कम होना, अध्यपाक बिना अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाया जाना, बच्चों का पंजीकरण कम होना इत्यादि शिकायत प्राप्त होने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी- सीखड को प्रतिदिन ब्लाक के 2-2 विद्यालयों का निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
इसी कम में खण्ड शिक्षा अधिकारी- सीखड द्वारा कम्पोजिट विद्यालय मझवा तरास, कम्पोजिट विद्यालय- मवैयाधाम, प्राथमिक विद्यालय -मुन्दीपुर, प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय- अदलपुर, प्राथमिक विद्यालय प्यागपुर कन्या पूर्व विद्यालय खानपुर प्राथमिक विद्यालय पचराव द्वितीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खानपुर प्राथमिक विद्यालय बसारतपुर व प्राथमिक विद्यालय चैधरीपुर का निरीक्षण किया गया, जिसमें 04 शिक्षा मित्र एवं 01 अनुदेशक अनुपस्थित पाते हुए तत्काल मानव सम्पदा पोर्टल पर अनुपस्थित दर्ज कर वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को संस्तुति की गयी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड नगर के कम्पोजिट विद्यालय नुआव का निरीक्षण किया गया। कोल सती में आउट आफ स्कूल पाये गये। बच्चों का पंजीकरण कराये जाने के निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर को दिया। गया। तत्क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर द्वारा दिनांक 25.07.2022 को विद्यालय का भ्रमण करते हुए कोल बस्ती के चिन्हित 12 बच्चों का नामांकन कराने हेतु प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया। कम्पोजिट विद्यालय नुआव के प्रधानाध्यापक द्वारा दिनांक 26.07.2022 को अवगत कराया गया कि 12 बच्चों के सापेक्ष 07 बच्चों का नामांकन करा लिया गया है और दिनांक 27.07.2022 तक शेष 05 बच्चों का नामांकन कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।