0 अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारम्भ
0 प्रतिभावान कलाकारो को मंच देना सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का उद्देश्य -शिव प्रताप शुक्ल
मीरजापुर।
शासन के निर्देश के एवं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के मार्ग निर्देशन में आजादी के 75वें वर्षगाठ के अवसर पर ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत आज जिला पंचायत सभागार में संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित ‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज’’ कार्यक्रम के प्रथम दिन जनपद के कलाकारो का चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शिव प्रताप शुक्ल एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नीतू सिंह सिसौदिया के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल के सदस्य/संगीत प्रवक्ता के0बी0 डिग्री कालेज डाॅ नम्रता मिश्रा, संगीत प्राध्यापक सुन्दर मुन्दर इण्टर कालेज सुश्री ज्योति वर्मा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट अशोक कुमार शाक्य, यहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहें।
उपस्थित कलाकारो को सम्बोधित करते हुये अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में मनाया जा रहा हैं। जिसके अन्तर्गत विभिन्न विभागो के द्वारा संचालित कार्यक्रमो, योजनाओ को जनता तक पहुॅचाने का कार्य किया जा रहा हैं। इसी क्रम में संस्कृति विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रत्येक जनपदो से सांस्कृतिक प्रतिभाओ को खोज कर एक बड़ा मंच प्रदान करने के लिये ‘‘सांस्कृतिक प्रतिभा खोज’8 का आयोजन किया जा रहा हैं।
जनपद मीरजापुर में भी इसी क्रम में आयोजन किया गया है यहाॅ की लोक विधाओ, लोकनृृत्य, लोकगायन, वादन आदि विधाओ के कलाकारो का चयन कर सांस्कृति विभाग उ0प्र0 लखनऊ को भेजा जायेगा। जिससे जहाॅ उन्हे एक बड़ा मंच सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये उपलब्ध हो सकेगा वही जनपद की लोकविधा भी कलाकारो के माध्यम से प्रदेश व देश के कोने-कोने में पहुॅचेगा।
जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि सांस्कृतिक प्रतिभा खोज के आयोजन के तहत लोक गायन, लोकनृत्य, लोकवादन, आदिवासी नृत्य, लोकनाट्य, रामलीला, भजन कीर्तन आदि विधाओ के प्रतिभाओ का खोज सांस्कृति विभाग द्वारा किया गया है। जिसमें आज प्रथम दिन 26 लोकगीत कलाकारो के द्वारा अपनी प्रस्तृति दी गयी।
आयोजन में भाग लेने वाले कलाकारों को संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश की ई-डायरेक्ट्री में पंजीकृत किया जायेगा तथा उनको क्यू-आर कोड बेस्ड पहचान पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। समस्त कलाकारों को पंजीकरण के आधार पर ही उन्हें आगामी कार्यक्रमों व सरकारी आयोजनों में प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जायेगा। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में जिला सूचना अधिकारी सहित समस्त प्रतिभागी व दल के साथ उपस्थित रहे।