।
स्वास्थ्य

सीडीओ ने ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को कोविड टीकाकरण बूस्टर डोज हेतु किया प्रेरित

मीरजापुर। 

मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने नारायणपुर ब्लाक का अमृत सरोवर तालाब, सीएचसी चुनार में टीकाकरण कक्ष निरीक्षण एवं ब्लाक प्रमुख नारायणपुर की उपस्थिति में कोविड़ टीकाकरण बूस्टर डोज लगाने हेतु ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रेरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी विकास, खंड अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर यू एन सिंह, एमओआईसी डाक्टर प्रदीप, एडीओ पंचायत 11 बजे मामोलापुर ग्राम पंचायत भवन बंद मिल पाए जाने पर पंचायत सहायक का वेतन रोकने हेतु एडीओ पंचायत को निर्देश दिया कि देवरिया अमृत सरोवर निर्माण कार्य में एस्टीमेट पुनरीक्षण करने पर संतोषजनक स्पष्टीकरण तकनीकी सहायक द्वारा न देने पर, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला स्तरीय तकनीकी टीम द्वारा जांच करने हेतु निर्देश दिया, कोलना गांव के तालाब में अतिक्रमण हटाने को निर्देश दिया, विकास कार्य में बाधा न आने हेतु समस्त प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य को बूस्टर डोज लगाने और लोगों को प्रेरित करने हेतु अपील किया। प्रधानगण के शिकायतों का निस्तारण हेतु जिला स्तरीय समिति को गठित करके जांच करने का आश्वासन दिया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!