मिर्जापुर।
“ए वतन-वतन आजाद रहे तू, तू जहां रहे वहां आबाद रहे तू, ए वतन मेरे वतन कुछ इन्ही पंक्तियों के साथ डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में करगिल विजय दिवस स्काउट एवं गाइड के द्वारा मनाते हुए कारगिल युद्ध के समय भारतीय सेना द्वारा दिखाए गए शौर्य एवं पराक्रम को याद किया एवं युद्ध में शहीद हुए योद्धाओं के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
विद्यालय की प्रबंधक अपराजिता सिंह ने संदेश के द्वारा कारगिल युद्ध के महत्व को बताया। कहाकि इसी दिन भारतीय सेना ने कारगिल को घुसपैठियों से मुक्त किया था। हमारे देश में हर साल कारगिल दिवस 26 जुलाई के दिन कारगिल युद्ध की याद में विजय दिवस के तौर में मनाया जाता है।
उन्हीं भारतीय सेना को याद करते हुए हमारे विद्यालय डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल संकटमोचन शाखा के स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं द्वारा स्काउट गाइड के अध्यापक सुरेश सर के निर्देशन मे कारगिल दिवस के उपलक्ष में आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल, पीआरओ आदि मौजूद रहे।