रोजगार समाचार

मेडिकल लेब्रोरेटरी टेक्नोलॉजी के 15 अभ्यर्थियो सहित 20 छात्र छात्राओ को मिला ज्वाइनिंग ऑफर लेटर

0 बीएचयू के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में कैम्पस प्लेसमेण्ट ड्राइव का आयोजन
मिर्जापुर। 
राजीव गांधी दक्षिणी परिसर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्लेसमेण्ट सेल द्वारा वृह्द कैम्पस ड्राइव कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम की स्वीकृती आर्चाय प्रभारी प्रो० विनोद कुमार मिश्र, कैम्पस प्लेसमेण्ट सेल संरक्षक प्रो० आशीष सिंह एवं संरक्षक दीन दयाल कौशल केन्द्र प्रो० एम०पी० अहिरवार ने प्रदान किया।
मंगलवार को प्लेसमेण्ट सेल संरक्षक प्रो० आशीष सिंह ने इण्डस्ट्री परसन एवं डायरेक्टर डा० कुमार शुभम, रेड्डीज मेडीकेयर, बैंगलूरु प्रबन्धन प्रमुख एवं डायरेक्टर सुजाता भारती को पुष्पगुच्छ एवं मालवीय जी के नमन के साथ प्रारम्भ किया गया।
https://youtu.be/slw-UIRE0-4
कैम्पस ड्राइव प्रोग्राम में मुख्यतः रेड्डीज मेडीकेयर बैंगलूरु ने भाग लिया और 150 से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रथम चरण में चयनित किया गया। द्वितीय चरण में 62 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अग्रसारित किया गया।  बुधवार को साक्षातकार में सफल अभ्यथिर्यों को ज्वाइनिंग ऑफर लेटर आचार्य प्रभारी, प्रो० विनोद कुमार मिश्र एवं संरक्षक प्रो० एम० पी० अहिरवार एवं डॉ कुमार शुभम के द्वारा प्रदान किया गया।
इस कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव 2022 में मेडिकल लेब्रोरेटरी टेक्नोलॉजी के 15 अभ्यर्थी, हास्पिटल एवं टूरिज्म मैनेजमेन्ट के एक छात्र, फूड प्रोशेशिंग मैनेजमेन्ट के दो छात्राओं एवं रिटेल लॉजिस्टिक मैनेजमेन्ट के दो अभ्यर्थियों का चयन किया गया। सफल छात्रों को अधिकतम पैकेज 2.82 लाख गया। आर्चाय प्रभारी, समन्यवक प्लेसमेण्ट सेल एवं समन्यवक दीन दयाल कौशल केन्द्र ने छात्र-छात्राओं को शुभाषीष दिया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।
कार्यक्रम के आयोजन सचिव एवं संयोजक मेडिकल लेब्रोरेटरी टेक्नोलॉजी डा० राघवेन्द्र रमन मिश्रा ने हर्ष जताया और भाग ले रही कम्पनियों के प्रति आभार जताया एवं सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामानायें और भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित कराने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में मुख्यतः सयोगिता सिंह (सीनियर लैब टेक्नीशियन), विक्की यादव (फ्रंट डेस्क मैनेजर), सौरभ कुमार (मैनेजर), पंचम पटेल (लैब टेक्नीशियन) एवं सतीश शर्मा (कार्यालय सहायक) ने योगदान दिया।
।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!