0 विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस एवं हरियाली अमावस्या के अवसर पर किया पौधरोपण
मिर्जापुर।
गुरुवार को रामखेलावन सिंह पी०जी० कॉलेज कलवारी में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस एवं हरियाली अमावस्या के अवसर पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में गजेन्द्र प्रताप सिंह ब्लाक प्रमुख राजगढ़ उपस्थित होकर अपने हाथों से पीपल एवं नीम का पौध रोपण किया। और सभी छात्र छाात्रा को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी।
संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख गजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हरा भरा रहे धरा इस संकल्प के साथ प्रत्येक व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। पुराणो मे भी एक वृक्ष दस पुत्र सम माना गया है। अर्थात एक पौध लगाकर उसकी सेवा करने को दस पुत्र की सेवा के समान मान्यता दी गई है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा० वीरेन्द्र प्रताप यादव, देवेन्द्र कुमार, अमरेश मिश्रा, डा० आलोक चन्द, हृदयेश सिंह, श्रीमती अर्चना सिंह, अजय कुमार सिंह, शिवशंकर सिंह, ज्ञान चन्द्र, रितेश कुमार सिंह, शिव सागर एवं सभी छात्र और छात्राये उपस्थित रहे।